ऊना: जिला ऊना में वेलनेस सेंटर बनाने के लिए आयुर्वेद विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला भर में 14 वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आयुष मंत्रालय की ओर से बनाए जाने वाले इन सेंटर में लोगों को हर सुविधा प्राप्त होगी.
वेलनेस सेंटर के लिए प्रक्रिया शुरू
जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से 14 वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे. इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन वेलनेस सेंटरों में योग से लेकर पंचकर्म हर्बल गार्डन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा क्षारसूत्र जैसे सुविधा भी इन वेलनेस सेंटर में मौजूद रहेगी. क्षारसूत्र के माध्यम से बवासीर का उपचार भी इन वेलनेस सेंटर में किया जाएगा. यह बैलेंस सेंटर जलग्रां, लोअर मुबारकपुर, एनसीयू ओएल, गोंदपुर बनेहरा, कुठे राजस्वाला, तलमेहड़ा, कोट, अरलू, पंडोगा, गोंदपुर जयचंद स्थानों का चयन कर लिया गया है.
वेलनेस सेंटर का मिलेगा फ्री लाभ
इसके अलावा शेष बचे चार स्थानों का चयन भी जल कर लिया जाएगा, जिसके लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया चलाई जा रही है. आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोग इन वैलनेस सेंटर का लाभ निशुल्क उठा सकेंगे. इसके लिए आयुर्वेद विभाग पूरी तरह से हर सुविधा इन वेलनेस सेंटर में उपलब्ध करवाएगा. साथ ही इन सेंटर में एक निरीक्षक भी तैनात किया जाएगा.
जल्द जारी होगा बजट
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि जिला में 14 वेलनेस सेंटर बनने जा रहे हैं. इसके लिए जल्द ही बजट जारी हो जाएगा. इन सेंटर के खुलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- ऊना में 'नो योर पोस्टमैन' योजना से ग्राहकों को मिलेगा लाभ, मुख्य डाकघर ने शुरू की सेवा