ETV Bharat / state

सोलन माल रोड में मोबाइल शॉप से महिला ने चुराया फोन, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर की करतूत. सोलन के माल रोड पर मौजूद एक मोबाइल शॉप में हुई घटना. दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत.

सोलन माल रोड में मोबाइल शॉप से महिला ने चुराया फोन
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 3:45 PM IST

सोलन: जिले में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से महिला द्वारा मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. महिला की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

सोलन माल रोड में मोबाइल शॉप से महिला ने चुराया फोन(वीडियो)

जानकारी के अनुसार सोलन के माल रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर एक महिला मोबाइल का ग्लास बदलवाने आई थी. दुकान में काम करने वाला कर्मचारी जैसे ही ग्लान लाने के लिए पीछे मुड़ा इतनी देर में महिला ने वहां रखे फोन पर हाथ साफ कर दिया.

woman thief in solan
सोलन माल रोड में मोबाइल शॉप से महिला ने चुराया फोन

दुकान में ग्राहकों की भीड़ होने की वजह से किसी का ध्यान महिला की ओर नहीं गया. लेकिन महिला की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दुकान की मालकिन ममता असरानी ने बताया की कोई अज्ञात महिला दुकान पर मोबाइल में ग्लास डलवाने आई थी और काउंटर पर रखा मोबाइल उठा कर ले गई. पुलिस से चोरी की शिकायत के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है. जिससे महिला को पकड़ने में आसानी हो सके.

सोलन: जिले में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से महिला द्वारा मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. महिला की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

सोलन माल रोड में मोबाइल शॉप से महिला ने चुराया फोन(वीडियो)

जानकारी के अनुसार सोलन के माल रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर एक महिला मोबाइल का ग्लास बदलवाने आई थी. दुकान में काम करने वाला कर्मचारी जैसे ही ग्लान लाने के लिए पीछे मुड़ा इतनी देर में महिला ने वहां रखे फोन पर हाथ साफ कर दिया.

woman thief in solan
सोलन माल रोड में मोबाइल शॉप से महिला ने चुराया फोन

दुकान में ग्राहकों की भीड़ होने की वजह से किसी का ध्यान महिला की ओर नहीं गया. लेकिन महिला की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दुकान की मालकिन ममता असरानी ने बताया की कोई अज्ञात महिला दुकान पर मोबाइल में ग्लास डलवाने आई थी और काउंटर पर रखा मोबाइल उठा कर ले गई. पुलिस से चोरी की शिकायत के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है. जिससे महिला को पकड़ने में आसानी हो सके.

बर्फबारी के चलते लाहुल घाटी में प्रभावित हो सकती है चुनावी प्रक्रिया
कुल्लू

लाहुल स्पीति जिला में भी भारी बर्फबारी के बीच लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां पर लगभग 23407 वोटर मतदान करेंगे जिनमें 11668 पुरुष ओर 11739 महिला मतदाता है। जबकि 460 अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी चुनावों के दौरान लगी है, लेकिन बड़ी समस्या यह है कि अधिकतर लोग व कर्मचारी कुल्लू जिला या अन्य स्थानों पर मौजूद हैं।

वहीं दूसरी और कुल्लू जिला में ही लाहुल घाटी के लगभग पांच से छह हजार लोग लाहुल घाटी के मौजूद हैं। ऐसे में अगर रोहतांग टनल नहीं खुलती है या हवाई उड़ाने सुचारू नहीं हो पाती हैं तो चुनाव प्रक्रिया तो कर्मचारियों की दूरी से प्रभावित होगी ही साथ ही लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह सकते हैं। हालांकि उम्मीद है कि मई माह तक मार्ग बहाल हो जाएंगे। लेकिन जिन कर्मचारियों की डयूटी वर्तमान समय में चुनाव के लिए लगी है, उनको भी अभी तक कुल्लू से जाने के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। हवाई मार्ग ही एक माध्यम है वह भी मौसम पर निर्भर करता है। 

हेलीकॉप्टर से भेजी जा चुकी हैं एवीएम मशीनें

लाहुल घाटी में चुनाव करवाने के लिए ईवीएम मशीनें पहले ही हेलीकॉप्टर के जरिए घाटी में भेजी जा चुकी हैं। यहां पर 63 ओर स्पीति में 29 मतदान केंद्र स्थापित किये हैं। लाहुल स्पीति के 15 पोलिग बूथों में दूरसंचार नेटवर्क की स्थाई सुविधा नही है। इसलिए इन पोलिग बूथों से सेटलाइट फोन के जरिए सूचनाएं प्राप्त की जाएंगी। लिगर पोलिग बूथ में सबसे कम 37 ओर काजा पोलिग बूथ में सबसे अधिक 753 मतदाता मतदान करेंगें। लोकसभा चुनाव में तैनात किये गये कई कर्मचारी एवं अधिकारी अभी घाटी से बाहर हैं। उन्हें हैलीकॉप्टर के जरिए जल्द लाहुल स्पीति पहुंचाया जा रहा है।

अश्वनी कुमार, डीसी लाहुल स्पीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.