सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में लिए जा रहे निर्णयों से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ गरीब परिवारों को अगले तीन महीने तक अतिरिक्त 5 किलो चावल या 5 किलो गेहूं और दाल उपलब्ध करवाने, महिलाओं के जनधन खातों में अगले 3 माह तक 500 रुपये प्रति माह उपलब्ध करवाने के निर्णय से जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता मिलेगी.
राजीव सैजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पशुओं के लिए चारा घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था बनाई है. इसके लिए भी उन्होंने पीएम का धन्यवाद व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब लोगों के लिए सहारा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में पशुओं के लिए आ रहे चारे की गाड़ी को आवश्यक वस्तु में देखा जाएगा जिसे कहीं भी नहीं रोका जाएगा.
राजीव सैजल ने प्रदेश में अप्रैल और मई का राशन अप्रैल माह में उपलब्ध करवाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने केन्द्र, प्रदेश और जिला प्रशासन के आदेशों को मानने के लिए सभी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम सभी को इनका पूरा पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में रोजी-रोटी का संकट खत्म, हमीरपुर में प्रशासन ने मजदूरों को बांटा निशुल्क राशन