सोलन: जिला सोलन में इन दिनों नगर निगम सोलन और नगर परिषद परवाणू में पार्षदों के बीच मनमुटाव की स्थिति है. कांग्रेस में चल रहे इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है. जिसमें सीपीएस संजय अवस्थी भी शामिल हैं. वहीं, आज सोलन पहुंचे सीपीएस संजय अवस्थी से जब नगर निगम सोलन और नगर परिषद परवाणू में पार्षदों के बीच चल रहे विवाद को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि पार्षदों में यदि किसी भी तरह का मतभेद है तो उसे सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्षदों में विचारों का मतभेद जरूर हो सकता है, लेकिन यह कोई गंभीर मामला नहीं है. ऐसे में कांग्रेस नेता सभी की बातों को सुनकर इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे और नगर निगम सोलन और नगर परिषद परवाणू में विकास कार्यों में तेजी आए, इसको लेकर कार्य किया जाएगा.
वहीं, दूसरी तरफ संजय अवस्थी ने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव होने जा रहे हैं उसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर स्वच्छ छवि के नेताओं को इस बार कांग्रेस ने टिकट दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला में भारी मात्रा में कांग्रेस पार्षद जीतकर आएंगे और नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा होगा. वहीं, उन्होंने नगर निगम सोलन और नगर परिषद परवाणू में चल रहे पार्षदों के आपसी मतभेद को लेकर कहा कि नेताओं में मनमुटाव हो सकते हैं. उसे पार्टी स्तर पर सुधारा जाएगा.
बता दें कि बीते लंबे समय से नगर निगम सोलन और नगर परिषद परवाणू के पार्षदों के बीच मनमुटाव चल रहा है, जिसके चलते दोनों ही जगह कांग्रेस पार्षद अपने-अपने मेयर, डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला चुके हैं. जिससे कहीं न कहीं विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है, दोनों ही जगहों में विकास के पहियों की गति थमती नजर आ रही है. इसलिए प्रदेश सरकार भी इस स्थिती को लेकर गंभीर है और इस मुद्दे को जल्द सुलझाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है.