ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का 6 सीटों पर कब्जा - solan news

निकाय चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध लगाई है. नगर परिषद परवाणू में फिर एक बार कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. यहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने 6 सीटों पर जीत हालिस की है.

congress-backed-candidates-won-6-seats-parwanoo-city-council
परवाणू नगर परिषद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का 6 सीटों पर कब्जा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:49 PM IST

परवाणू: नगर परिषद परवाणू का चुनाव अहम बेहद अहम माना जा रहा था. यहां कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल खुद चुनाव प्रचार में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतरे थे. नगर परिषद परवाणू में फिर एक बार कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. सोलन जिला की नगर परिषद परवाणू के सभी 9 वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

वार्ड नंबर 1 और 1 का परिणाम

निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजीव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद परवाणू के वार्ड नंबर 1 में कुल 395 मत पड़े. इनमें कांग्रेस समर्थित काजल को 86, भाजपा समर्थित डॉ. डेजी ठाकुर को 203 और राकेश भाटिया को 106 मत प्राप्त हुए. वार्ड नंबर 1 से डॉ. डेजी ठाकुर को विजय घोषित किया गया है. वार्ड नंबर 2 में कुल 404 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित रजनी सिंगला 176 को और कांग्रेस समर्थित लखविन्द्र सिंह 228 को मत प्राप्त हुए. वार्ड नंबर 2 से लखविन्द्र सिंह को निर्वाचित विजय घोषित किया गया.

वीडियो

वार्ड नंबर 3 और 4 का परिणाम

वार्ड नंबर 3 में कुल 324 मत पड़े. इनमें से भाजपा समर्थित किरण चैहान को 172 और को कांग्रेस समर्थित शशि बाला गर्ग को 151 मत प्राप्त हुए. वार्ड नम्बर 3 से किरण चैहान को विजय घोषित किया गया. वार्ड नंबर 4 में कुल 434 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित गायत्री देवी को 113, कांग्रेस समर्थित चन्द्रावती को 168 और संगीता को 151 मत प्राप्त हुए. नोटा पर 2 मत दिए गए. वार्ड नंबर 4 से चन्द्रावती को विजय घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 5 और 6 का परिणाम

वार्ड नंबर 5 में कुल 726 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित रचना रानी को 303, रीना को 42, विजय पुनिया को 32 और कांग्रेस समर्थित सोनिया शर्मा को 345 मत प्राप्त हुए. नोटा को 4 मत दिए गए. वार्ड नम्बर 5 से सोनिया शर्मा को विजय घोषित किया गया. वार्ड नंबर 6 में कुल 746 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित अनीता शर्मा को 248, कांग्रेस समर्थित ठाकुर दास शर्मा को 421 दिनेश आजाद को 44 और मोहिन्द्र कुमार को 32 मत प्राप्त हुए. नोटा को 1 मत दिया गया. वार्ड नम्बर 6 से ठाकुर दास शर्मा को विजय घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 7 और 8 का रिजल्ट

वार्ड नंबर 7 में कुल 604 मत पड़े. इनमें से निशा शर्मा को 52, कांग्रेस समर्थित प्रेमलता को 234 और भाजपा समर्थित रणजीत सिंह को 316 मत प्राप्त हुए. नोटा को 2 मत दिए गए. वार्ड नंबर 7 से रणजीत सिंह को विजय घोषित किया गया. वार्ड नंबर 8 में कुल 539 मत पड़े. इनमें कांग्रेस समर्थित मोनिषा शर्मा को 417 और भाजपा समर्थित शंकुतला पांटा को 112 मत प्राप्त हुए. नोटा को 10 मत दिए गए. वार्ड नम्बर 8 से मोनिषा शर्मा को विजय घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 9

वार्ड नंबर 9 में कुल 412 मत पड़े. इनमें कांग्रेस समर्थित निशा शर्मा को 260 और भाजपा समर्थित पूजा गोयल को 151 मत प्राप्त हुए. नोटा को 1 मत दिया गया. वार्ड नम्बर 9 से निशा शर्मा को विजय घोषित किया गया.

परवाणू: नगर परिषद परवाणू का चुनाव अहम बेहद अहम माना जा रहा था. यहां कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल खुद चुनाव प्रचार में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतरे थे. नगर परिषद परवाणू में फिर एक बार कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. सोलन जिला की नगर परिषद परवाणू के सभी 9 वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

वार्ड नंबर 1 और 1 का परिणाम

निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजीव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद परवाणू के वार्ड नंबर 1 में कुल 395 मत पड़े. इनमें कांग्रेस समर्थित काजल को 86, भाजपा समर्थित डॉ. डेजी ठाकुर को 203 और राकेश भाटिया को 106 मत प्राप्त हुए. वार्ड नंबर 1 से डॉ. डेजी ठाकुर को विजय घोषित किया गया है. वार्ड नंबर 2 में कुल 404 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित रजनी सिंगला 176 को और कांग्रेस समर्थित लखविन्द्र सिंह 228 को मत प्राप्त हुए. वार्ड नंबर 2 से लखविन्द्र सिंह को निर्वाचित विजय घोषित किया गया.

वीडियो

वार्ड नंबर 3 और 4 का परिणाम

वार्ड नंबर 3 में कुल 324 मत पड़े. इनमें से भाजपा समर्थित किरण चैहान को 172 और को कांग्रेस समर्थित शशि बाला गर्ग को 151 मत प्राप्त हुए. वार्ड नम्बर 3 से किरण चैहान को विजय घोषित किया गया. वार्ड नंबर 4 में कुल 434 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित गायत्री देवी को 113, कांग्रेस समर्थित चन्द्रावती को 168 और संगीता को 151 मत प्राप्त हुए. नोटा पर 2 मत दिए गए. वार्ड नंबर 4 से चन्द्रावती को विजय घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 5 और 6 का परिणाम

वार्ड नंबर 5 में कुल 726 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित रचना रानी को 303, रीना को 42, विजय पुनिया को 32 और कांग्रेस समर्थित सोनिया शर्मा को 345 मत प्राप्त हुए. नोटा को 4 मत दिए गए. वार्ड नम्बर 5 से सोनिया शर्मा को विजय घोषित किया गया. वार्ड नंबर 6 में कुल 746 मत पड़े. इनमें भाजपा समर्थित अनीता शर्मा को 248, कांग्रेस समर्थित ठाकुर दास शर्मा को 421 दिनेश आजाद को 44 और मोहिन्द्र कुमार को 32 मत प्राप्त हुए. नोटा को 1 मत दिया गया. वार्ड नम्बर 6 से ठाकुर दास शर्मा को विजय घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 7 और 8 का रिजल्ट

वार्ड नंबर 7 में कुल 604 मत पड़े. इनमें से निशा शर्मा को 52, कांग्रेस समर्थित प्रेमलता को 234 और भाजपा समर्थित रणजीत सिंह को 316 मत प्राप्त हुए. नोटा को 2 मत दिए गए. वार्ड नंबर 7 से रणजीत सिंह को विजय घोषित किया गया. वार्ड नंबर 8 में कुल 539 मत पड़े. इनमें कांग्रेस समर्थित मोनिषा शर्मा को 417 और भाजपा समर्थित शंकुतला पांटा को 112 मत प्राप्त हुए. नोटा को 10 मत दिए गए. वार्ड नम्बर 8 से मोनिषा शर्मा को विजय घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 9

वार्ड नंबर 9 में कुल 412 मत पड़े. इनमें कांग्रेस समर्थित निशा शर्मा को 260 और भाजपा समर्थित पूजा गोयल को 151 मत प्राप्त हुए. नोटा को 1 मत दिया गया. वार्ड नम्बर 9 से निशा शर्मा को विजय घोषित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.