सोलन: आज जहां पूरे भारतवर्ष में दीपावली के पावन त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है, वहीं ओद्यौगिक नगरी बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़) के व्यापारी परेशान नजर आए. दिवाली के मौके पर व्यापारियों में काफी निराशा देखने को मिली. त्योहारी सीजन में भी कारोबारियों में मंदी का दौर देखने को मिला.
व्यापारी तरणजीत सिंह ने ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में बताया कि आज व्यापारी खाली बैठा है. आज लोग घरों से न निकलकर बाजार ना आने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को भी इसका नुकसान है.
त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदा गया सामान ज्यादातर नकली पाया जाता है, जोकि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों द्वारा कस्टमर को नकली सामान असली बताकर बेचा जा रहा है.
नालागढ़ के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि वह छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान दें और इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो छोटे व्यापारी अपनी दुकानदारी बंद करने को मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- गृह जिला बिलासपुर पहुंचे JP नड्डा, देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं