ETV Bharat / state

औद्योगिक नगरी BBN में ऑनलाइन शॉपिंग से व्यापारी वर्ग परेशान, सरकार से लगाई ये गुहार - नालागढ़ अग्निशमन विभाग

नालागढ़ के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि वह छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान दें और इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो छोटे व्यापारी अपनी दुकानदारी बंद करने को मजबूर हो जाएंगे.

ओद्यौगिक नगरी बीबीएन में ऑनलाइन शॉपिंग से व्यापारी वर्ग परेशान
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 8:22 PM IST

सोलन: आज जहां पूरे भारतवर्ष में दीपावली के पावन त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है, वहीं ओद्यौगिक नगरी बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़) के व्यापारी परेशान नजर आए. दिवाली के मौके पर व्यापारियों में काफी निराशा देखने को मिली. त्योहारी सीजन में भी कारोबारियों में मंदी का दौर देखने को मिला.

व्यापारी तरणजीत सिंह ने ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में बताया कि आज व्यापारी खाली बैठा है. आज लोग घरों से न निकलकर बाजार ना आने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को भी इसका नुकसान है.

वीडियो.

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदा गया सामान ज्यादातर नकली पाया जाता है, जोकि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों द्वारा कस्टमर को नकली सामान असली बताकर बेचा जा रहा है.

नालागढ़ के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि वह छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान दें और इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो छोटे व्यापारी अपनी दुकानदारी बंद करने को मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- गृह जिला बिलासपुर पहुंचे JP नड्डा, देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

सोलन: आज जहां पूरे भारतवर्ष में दीपावली के पावन त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है, वहीं ओद्यौगिक नगरी बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़) के व्यापारी परेशान नजर आए. दिवाली के मौके पर व्यापारियों में काफी निराशा देखने को मिली. त्योहारी सीजन में भी कारोबारियों में मंदी का दौर देखने को मिला.

व्यापारी तरणजीत सिंह ने ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में बताया कि आज व्यापारी खाली बैठा है. आज लोग घरों से न निकलकर बाजार ना आने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को भी इसका नुकसान है.

वीडियो.

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदा गया सामान ज्यादातर नकली पाया जाता है, जोकि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों द्वारा कस्टमर को नकली सामान असली बताकर बेचा जा रहा है.

नालागढ़ के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि वह छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान दें और इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो छोटे व्यापारी अपनी दुकानदारी बंद करने को मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- गृह जिला बिलासपुर पहुंचे JP नड्डा, देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

Intro:
ओद्यौगिक क्षेत्र बीबीएन में दीपावली के पर्व पर व्यापारी बैठे खाली।
:- ऑनलाईन शोपिंग से व्यापारी परेशान।
:- पहले के मुकाबले इस बार की दीवाली फिकी- व्यापारी।
:- केन्द्र में दौबारा भाजपा सरकार आने के बावजूद भी व्यापारियों के अच्छे दिन कहां।


Body:आज जहां पूरे भारत वर्ष में दीपावली के पावन त्यौहार को पूरे हर्षो हौलास से मनाया जा रहा है वहीं ओद्यौगिक नगरी बीबीएन (बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) के व्यापारी परेशान नज़र आये, वहीं नालागढ़ के व्यापारियों से जब दीपावली के पावन अवसर पर बात की गई तो व्यापरियों नें कहा की पहले दीपावली के पावन अवसर पर पूरे बीबीएन के बाजार एक माह पहले ही सजने सवरने शुरू हो जाते थे और लोग पूरे परिवार के साथ दीपावली के सामन की खरिदारी करनें आते थे, जैसे बाजार से नये कपडे, जूते, मिट्टी के दिये आदि सामान बाजार से खरिदते थे लेकिन आज आलम यह है कि व्यापारियों की दीपावली फिकी हो चूकी है जिसका की मु य कारण ऑनलाईन शौपिंग है। नालागढ़ के व्यापारी तरणजीत सिंह नें बातचीत में बताया कि आज व्यापारी खाली बैठा है जिसका की मु य कारण ऑनलाईंन शॉपिग है, लोग घरों से न निकलकर बाजार न आने की बजाय ऑनलाईंन शॉपिंग कर रहें है जिसमें न कि व्यापारियों को नुकसान हुआ साथ ही ऑनलाईन शॉपिंग करनें वालों को भी इसका नुकसान है क्योंकि ऑनलाईंन शॉपिंग से खरीदा गया सामान ज्यादातर नकली पाया जाता है जोकि ऑनलाईंन शॉपिंग कंपनियों द्वारा कस्टमर को नकली सामान असली बाताकर बेचा जा रहा है।
नालागढ़ बाजार के व्यापारियों पंजाब सिंह चाबा, पवन, बॉबी, अनवर हूसेन, सुरेन्द्र सोनी, कुलदीप चौधरी नें कहां की केन्द्र में भाजपा की सरकार दौबारा बनी है क्योंकि छोटे- बडे व्यापारियों को केन्द्र सरकार से काफि उ मींद थी लेकिंन भाजपा सरकार व्यापारियों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही, सरकार भी ऑनलाईंन शॉपिंग को ही बढ़ावा दे रही है। छोटे व्यापारियों की रोजी- रोटी उनकी दुकानदारी पर ही निर्भर करती है, यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो वह दिन दूर नहीं जब छोटे दुकानदार अपनी दुकानें बंद करनें को मजबूर हो जायेगें ओर किसानों की तरफ आत्महत्या करनें को मजबूर हो जायेगें जिसके लिये सीधे तौर पर प्रशान व केन्द्र सरकार जि मेवार होगी।
नालागढ़ के व्यापारियों नें प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि वह छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान दे, यदि इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो छोटे व्यापारी अपनी दुकांनदारी बंद करनें को मजबूर हो जायेगें।
वहीं नालागढ़ अग्रिशमन विभाग दीपावली में अवसर पर पटाखों वाली जगहों पर अपनी सेवा देता नज़र आया, लीडिंग फॉयरमैन कमलजीत नें बताया कि नालागढ़ में जहां- जहां पटाखों की दुकानें लगी है वहां अग्रिशमन विभाग चुस्त व चौक्कनां है ताकि दीपावली के पावन अवसर पर कोई भी अप्रिय घटना न घटे, और स्थानिय प्रशासन द्वारा दोपहर एक बजे से लेकर रात 10 बजे तक सेवा देनें के निर्देश दिये गये है।

Conclusion:BYTE : TARNJEET SINGH (DUKANDAR )
BYTE : DUKANDAR MHILA
BYTE : KAMAL JEET ( FIRE OFFICER )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.