ETV Bharat / state

मानव भारती फर्जी डिग्री मामला: गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट पहुंचा विवि मालिक - solan news

मानव भारती विवि के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा के साथ उसकी सहयोगी सारिका ने सोलन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. पुलिस कोर्ट से याचिका को रद्द करने की मांग कर रही है. फिलहाल, कोर्ट ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं दिया है. वहीं, जमानत पर 13 मार्च को निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है.

solan manav bharti fake degree scam
मानव भारती विवि फर्जी डिग्री मामला
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:58 PM IST

सोलनः मानव भारती विवि के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा के साथ उसकी सहयोगी सारिका ने सोलन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है.

पुलिस कोर्ट से याचिका को रद्द करने की मांग कर रही है. फिलहाल, कोर्ट ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं दिया है. वहीं, जमानत पर 13 मार्च को निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान से जुड़े फर्जी डिग्री के तार, माउंट आबू पहुंची पुलिस

मानव भारती फर्जी डिग्री मामले के तार राजस्थान से जुड़ गए हैं. माउंट आबू में चल रहे माधव विश्वविद्यालय को सील कर दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद किए हैं. माउंट आबू पहुंची सोलन पुलिस दस्तावेजों को गाड़ी में भरकर सोलन ला रही है, जिससे मानव भारती से बरामद दस्तावेजों के साथ उनकी भी जांच हो सके.

solan manav bharti fake degree scam
मानव भारती विवि फर्जी डिग्री मामला

मानव भारती विवि में अब तक हुई सहायक रजिस्ट्रार और एक अन्य कर्मचारी की गिरफ्तारी से डिग्री व दो कंप्यूटर माधव विवि में शिफ्ट करने का खुलासा हुआ था. इस आधार पर पुलिस ने एक टीम राजस्थन के माउंट आबू भेजी.

राजस्थान पुलिस की मदद से दी दबिश

पुलिस की टीम ने राजस्थान पुलिस की मदद से विवि में दबिश देकर तलाशी के दौरान संदिग्ध डिग्री, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. मानव भारती में दबिश के दौरान ही पुलिस के हाथ माधव विवि से संबंधित दस्तावेज लगे थे.

जांच में पता चला कि मानव भारती विवि का मालिक राजकुमार राणा ही माधव विवि को संचालित कर रहा है. पुलिस ने माधव विवि से 1376 खाली डिग्रियां, 14 मोहरें, चार डिस्पैच रजिस्टर, 50 माइग्रेशन प्रमाणपत्र, 199 खाली एनवेलपर, 485 खाली हेडज, 319 खाली डिटेल मार्क्सशीट, दो कंप्यूटर, छह भरी गई डिग्रियों सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

पुलिस ने माधव विवि को सील कर दिया है. मामले को खंगालने में पुलिस टीम होली के दिन भी लगी रही. मानव भारती विवि में देर रात तक सर्च अभियान चलता रहा. पुलिस ने हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि जल्द पुलिस पूरा खुलासा करेगी. हरियाणा से गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड मांगी जाएगी.

ये भी पढे़ंः नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर हमला, कहा: CM ने सबसे ज्यादा कर्ज लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया

सोलनः मानव भारती विवि के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा के साथ उसकी सहयोगी सारिका ने सोलन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है.

पुलिस कोर्ट से याचिका को रद्द करने की मांग कर रही है. फिलहाल, कोर्ट ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं दिया है. वहीं, जमानत पर 13 मार्च को निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान से जुड़े फर्जी डिग्री के तार, माउंट आबू पहुंची पुलिस

मानव भारती फर्जी डिग्री मामले के तार राजस्थान से जुड़ गए हैं. माउंट आबू में चल रहे माधव विश्वविद्यालय को सील कर दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद किए हैं. माउंट आबू पहुंची सोलन पुलिस दस्तावेजों को गाड़ी में भरकर सोलन ला रही है, जिससे मानव भारती से बरामद दस्तावेजों के साथ उनकी भी जांच हो सके.

solan manav bharti fake degree scam
मानव भारती विवि फर्जी डिग्री मामला

मानव भारती विवि में अब तक हुई सहायक रजिस्ट्रार और एक अन्य कर्मचारी की गिरफ्तारी से डिग्री व दो कंप्यूटर माधव विवि में शिफ्ट करने का खुलासा हुआ था. इस आधार पर पुलिस ने एक टीम राजस्थन के माउंट आबू भेजी.

राजस्थान पुलिस की मदद से दी दबिश

पुलिस की टीम ने राजस्थान पुलिस की मदद से विवि में दबिश देकर तलाशी के दौरान संदिग्ध डिग्री, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. मानव भारती में दबिश के दौरान ही पुलिस के हाथ माधव विवि से संबंधित दस्तावेज लगे थे.

जांच में पता चला कि मानव भारती विवि का मालिक राजकुमार राणा ही माधव विवि को संचालित कर रहा है. पुलिस ने माधव विवि से 1376 खाली डिग्रियां, 14 मोहरें, चार डिस्पैच रजिस्टर, 50 माइग्रेशन प्रमाणपत्र, 199 खाली एनवेलपर, 485 खाली हेडज, 319 खाली डिटेल मार्क्सशीट, दो कंप्यूटर, छह भरी गई डिग्रियों सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

पुलिस ने माधव विवि को सील कर दिया है. मामले को खंगालने में पुलिस टीम होली के दिन भी लगी रही. मानव भारती विवि में देर रात तक सर्च अभियान चलता रहा. पुलिस ने हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि जल्द पुलिस पूरा खुलासा करेगी. हरियाणा से गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड मांगी जाएगी.

ये भी पढे़ंः नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर हमला, कहा: CM ने सबसे ज्यादा कर्ज लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.