ETV Bharat / state

किसानों की 900 बीघा भूमि की सिंचाई के लिए खर्च होंगे 95 लाख: डॉ. बिंदल - agriculture news

वर्ष 2020-21 में नाहन निर्वाचन क्षेत्र में किसानों की भूमि को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 225 कुएं व टैंक उपलब्ध करवाए गए हैं, जिस पर लगभग 95 लाख रुपए की धनराशि खर्च करके 900 बीघा भूमि जमीन में सिंचाई की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में भी इसी प्रकार का लक्ष्य रखा निर्धारित किया गया है. ये जानकारी नाहन विधायक राजीव बिंदल ने दी.

नाहन विधायक राजीव बिंदल
नाहन विधायक राजीव बिंदल
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:53 PM IST

नाहन: स्थानीय भाजपा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गुरूवार को नाहन में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के अधीन चल रहे विभिन्न कृषि कार्यों और योजनाओं के बारे में कृषि अधिकारियों के साथ बारीकी से चर्चा की.

इस मौके पर विधायक बिंदल ने बताया कि वर्ष 2020-21 में नाहन निर्वाचन क्षेत्र में किसानों की भूमि को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 225 कुएं व टैंक उपलब्ध करवाए गए हैं, जिस पर लगभग 95 लाख रुपए की धनराशि खर्च करके 900 बीघा भूमि जमीन में सिंचाई की व्यवस्था करने का प्रावधान किया गया है. इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में भी इसी प्रकार का लक्ष्य रखा निर्धारित किया गया है.

विधायक बिंदल ने कहा कि जो भी किसान अपनी भूमि में बोरवेल चाहेंगे उनके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी और प्रति किसान 70 हजार रुपए सब्सिडी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी सरकार है. गरीब किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तें नरेंद्र मोदी सरकार के माध्यम से डाले जा रहे हैं.

विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का छोटा और गरीब किसान कृषि उत्पाद बढ़ा कर अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, इस दिशा में प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए. बैठक में उपनिदेशक कृषि पवन शर्मा, आत्मा परियोजना के परियोजना अधिकारी सरदार सिंह, कृषि विकास अधिकारी उपेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवाई

नाहन: स्थानीय भाजपा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गुरूवार को नाहन में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के अधीन चल रहे विभिन्न कृषि कार्यों और योजनाओं के बारे में कृषि अधिकारियों के साथ बारीकी से चर्चा की.

इस मौके पर विधायक बिंदल ने बताया कि वर्ष 2020-21 में नाहन निर्वाचन क्षेत्र में किसानों की भूमि को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 225 कुएं व टैंक उपलब्ध करवाए गए हैं, जिस पर लगभग 95 लाख रुपए की धनराशि खर्च करके 900 बीघा भूमि जमीन में सिंचाई की व्यवस्था करने का प्रावधान किया गया है. इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में भी इसी प्रकार का लक्ष्य रखा निर्धारित किया गया है.

विधायक बिंदल ने कहा कि जो भी किसान अपनी भूमि में बोरवेल चाहेंगे उनके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी और प्रति किसान 70 हजार रुपए सब्सिडी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी सरकार है. गरीब किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तें नरेंद्र मोदी सरकार के माध्यम से डाले जा रहे हैं.

विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का छोटा और गरीब किसान कृषि उत्पाद बढ़ा कर अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, इस दिशा में प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए. बैठक में उपनिदेशक कृषि पवन शर्मा, आत्मा परियोजना के परियोजना अधिकारी सरदार सिंह, कृषि विकास अधिकारी उपेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.