ETV Bharat / state

सतौन-कोटगा-सखोली रूट पर चलेगी HRTC की बस, नोटिफिकेशन जारी - Satoun to sakholi route

पांवटा साहिब के सतौन-कोटगा-सखोली के लिए अब बस सेवा शुरू हो जाएगी. एचआरटीसी की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है. इस रूट पर बस शुरू होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र के लोगों ने बस चलाए जाने के फैसले का स्वागत किया है.

Bus service will start for sakholi
Bus service will start for sakholi
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 4:35 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के सतौन-कोटगा-सखोली के लिए अब बस सेवा शुरू हो जाएगी. एचआरटीसी की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है. इस रूट पर बस शुरू होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी.

खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी की गई है. इससे पहले इस मार्ग पर चलने वाली बोलेरो कैंपर ही लोगों की आवाजाही का एकमात्र साधन थे. सैकड़ों लोग रोजाना अपनी जान खतरे में डालकर इस रूट पर सफर करते थे.

HRTC bus will run on Satoun-Kotga-Sakholi route
नोटिफिकेशन.

पांवटा साहिब के सतौन को कोटगा-सखोली को जोड़ती इस सड़क पर परिवहन निगम की बस चलने से गिरिपार के क्यारिक, घुनाना, मोरड, शिलाई.डाबल, ढापिपली, पुंडला, मानना, बानना और सिखादो आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.

इस क्षेत्र के लोग पिछले काफी लंबे समय से इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस चलाने की मांग कर रहे थे जो अब पूरी हो गई है. बस चलाए जाने के फैसले का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के सतौन-कोटगा-सखोली के लिए अब बस सेवा शुरू हो जाएगी. एचआरटीसी की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है. इस रूट पर बस शुरू होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी.

खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी की गई है. इससे पहले इस मार्ग पर चलने वाली बोलेरो कैंपर ही लोगों की आवाजाही का एकमात्र साधन थे. सैकड़ों लोग रोजाना अपनी जान खतरे में डालकर इस रूट पर सफर करते थे.

HRTC bus will run on Satoun-Kotga-Sakholi route
नोटिफिकेशन.

पांवटा साहिब के सतौन को कोटगा-सखोली को जोड़ती इस सड़क पर परिवहन निगम की बस चलने से गिरिपार के क्यारिक, घुनाना, मोरड, शिलाई.डाबल, ढापिपली, पुंडला, मानना, बानना और सिखादो आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.

इस क्षेत्र के लोग पिछले काफी लंबे समय से इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस चलाने की मांग कर रहे थे जो अब पूरी हो गई है. बस चलाए जाने के फैसले का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.