नाहन: प्रदेश में जंगलों में आग लगने की घटनाएं का क्रम लगातार जारी है. जंगलों में आगजनी से करोड़ों रुपये की वन संपदा को हो रहे नुकसान के साथ साथ जंगलों में रहने वाले जीव-जंतु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. रविवार देर रात सिरमौर जिला के राजगढ़ में भी चीड़ के जंगल में अचानक आग लग गई.
जंगल में लगी इस आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. ये भीषण अग्निकांड राजगढ़ के नगर पंचायत के कार्यालय के पास का है. जहां आग ने चीड़ के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग बुरी तरह से फैलने लगी और आर्य समाज मंदिर तक पहुंच गई.
देखते ही देखते आग रिहायशी इलाकों तक फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई थी. देर रात करीब 12 बजे सोलन से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां राजगढ़ पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.
ये भी पढ़ें - आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ले सकती है प्रदेश सरकार, लाखों की वन संपदा हो चुकी है राख