नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में नशे की खेती का भंडाफोड़ किया है. माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के साथ लगते खेत से भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए हैं. इन पौधे पर लगे डोडानुमा फल पर चीरे से निशान लगाकर आरोपी अफीम को तैयार कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर हरबंस निवासी पांवटा साहिब के घर पर छापेमारी की गई.
पुलिस ने हरबंस के घर के साथ लगते खेत से 1623 पौधे अफीम के बरामद किए. मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पौधे पर लगे डोडे पर चीरे के निशान हैं. इन डोडे से काले रंग के एक पदार्थ बाहर निकाल रहा था, जो कि एकत्रित करने पर अफीम का रूप ले लेता है.
बता दें कि डेढ वर्ष पहले भी पांवटा पुलिस ने नलका संभालका में एक व्यक्ति के पांच खेतों से हजारों पौधे अफीम के बरामद किए थे. मामले की पुष्टि करते हए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी हरबंस को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मौके पर से सारे पौधे भी उखाड़ कर कब्जे में ले लिए गए हैं.