ETV Bharat / state

माजरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घर में हो रही अफीम की खेती का हुआ पर्दाफाश - majra police

सिरमौर में अफीम की खेती का पर्दाफाश. माजरा पुलिस ने 1623 अफीम के पौधे किए बरामद.

घर में हो रही अफीम की खेती
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 5:47 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में नशे की खेती का भंडाफोड़ किया है. माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

accused arrested in cannabis production case
घर में हो रही अफीम की खेती

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के साथ लगते खेत से भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए हैं. इन पौधे पर लगे डोडानुमा फल पर चीरे से निशान लगाकर आरोपी अफीम को तैयार कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर हरबंस निवासी पांवटा साहिब के घर पर छापेमारी की गई.

घर में हो रही अफीम की खेती

पुलिस ने हरबंस के घर के साथ लगते खेत से 1623 पौधे अफीम के बरामद किए. मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पौधे पर लगे डोडे पर चीरे के निशान हैं. इन डोडे से काले रंग के एक पदार्थ बाहर निकाल रहा था, जो कि एकत्रित करने पर अफीम का रूप ले लेता है.

accused arrested in cannabis production case
घर में हो रही अफीम की खेती

बता दें कि डेढ वर्ष पहले भी पांवटा पुलिस ने नलका संभालका में एक व्यक्ति के पांच खेतों से हजारों पौधे अफीम के बरामद किए थे. मामले की पुष्टि करते हए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी हरबंस को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मौके पर से सारे पौधे भी उखाड़ कर कब्जे में ले लिए गए हैं.

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में नशे की खेती का भंडाफोड़ किया है. माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

accused arrested in cannabis production case
घर में हो रही अफीम की खेती

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के साथ लगते खेत से भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए हैं. इन पौधे पर लगे डोडानुमा फल पर चीरे से निशान लगाकर आरोपी अफीम को तैयार कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर हरबंस निवासी पांवटा साहिब के घर पर छापेमारी की गई.

घर में हो रही अफीम की खेती

पुलिस ने हरबंस के घर के साथ लगते खेत से 1623 पौधे अफीम के बरामद किए. मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पौधे पर लगे डोडे पर चीरे के निशान हैं. इन डोडे से काले रंग के एक पदार्थ बाहर निकाल रहा था, जो कि एकत्रित करने पर अफीम का रूप ले लेता है.

accused arrested in cannabis production case
घर में हो रही अफीम की खेती

बता दें कि डेढ वर्ष पहले भी पांवटा पुलिस ने नलका संभालका में एक व्यक्ति के पांच खेतों से हजारों पौधे अफीम के बरामद किए थे. मामले की पुष्टि करते हए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी हरबंस को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मौके पर से सारे पौधे भी उखाड़ कर कब्जे में ले लिए गए हैं.

सिरमौर में अफीम की खेती का पर्दाफाश, घर के साथ कर रखी थी खेती
माजरा पुलिस ने पकड़ी अफीम की खेती
1623 पौधे अफीम के बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नाहन। उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में नशे की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के साथ लगते खेत से भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए। घर पर ही इनकी खेती की गई थी।  इन पौधे पर लगे डोडानुमा फल पर चीरे से निशान लगाकर आरोपी अफीम को तैयार कर रहा था। माजरा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुख्ता सूचना के बाद माजरा पुलिस ने हरबंस पुत्र रामपाल निवासी खारा डाकघर जामनीवाला तहसील पांवटा साहिब के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने हरबंस के घर के साथ लगते खेत से 1623 पौधे अफीम के बरामद किए। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पौधे पर लगे डोडे पर चीरे के निशान हंै। इन डोडे से काले रंग के एक पदार्थ बाहर निकाल रहा था, जो कि एकत्रित करने पर अफीम का रूप ले लेता है। पुलिस टीम ने मौके पर से सारे पौधे को उखाड़ कर कब्जे में ले लिया है। बता दें कि डेढ वर्ष पूर्व भी पांवटा पुलिस ने नलका संभालका में एक व्यक्ति के पांच खेतों से हजारों पौधे अफीम के बरामद किए थे। माजरा पुलिस ने आरोपी हरबंस के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
Last Updated : Apr 8, 2019, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.