शिमलाः एक जुलाई से हिमाचल प्रदेश स्नातक की पढ़ाई कर रहे आखिरी वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू किया गया है. हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग स्वास्थ्य महकमे के साथ मिलकर शिक्षकों और विद्यार्थियों को वैक्सीनेट कर रहा है.
संजौली कॉलेज में 300 से अधिक को लगेगी वैक्सीन
शिमला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल भूपेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई से परीक्षा शुरू होने जा रही है. इससे पहले स्वास्थ्य महकमे के साथ मिलकर शिक्षा विभाग वैक्सीनेशन कार्यक्रम कैंप का आयोजन कर रहा है.
संजौली कॉलेज में 300 से ज्यादा शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए भी वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है. भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों के अलावा विद्यार्थी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं.
परीक्षाओं में भाग लेने की वैक्सीनेशन की शर्त नहीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल उच्च शिक्षा बोर्ड के निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को शुरू होने जा रही परीक्षाओं से पहले शिक्षकों और विद्यार्थियों की वैक्सीनेशन करवाई जा रही है लेकिन परीक्षा में भाग लेने के लिए आवश्यक वैक्सीनेशन की कोई शर्त नहीं है. वैक्सीनेशन अभियान शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: फागू की वादियों का नजारा लेकर वापिस लौटे चेतन शर्मा, बोले- छोटी उम्र में भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं खिलाड़ी