ETV Bharat / state

Corona नियमों को ताक पर रखकर Enjoy कर रहे पर्यटक, वायरस की तीसरी लहर आने का कौन होगा जिम्मेदार ? - धर्मशाला का मशहूर भागसू वाटरफॉल

हिमाचल प्रदेश में अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि लापरवाह पर्यटक ही होंगे. सरकार की ओर से पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोल दिए गए हैं, पर्यटकों ने घूमना-फिरना भी शुरू कर दिया है. हालांकि पर्यटकों ने सरकार की छूट वाली बात को ही अपने कानों तक पहुंचने दिया. कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने वाली बात को सुनना पर्यटक भूल गए.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 1:44 PM IST

शिमला: कोरोना की दूसरी लहर थम जाने के बाद हिमाचल में लगी बंदिशों में छूट दे दी गई है. ढील मिलते ही पर्यटकों का हुजूम प्रदेश में हर रोज देखने को मिल रहा है. हालांकि कोरोना नियमों को लेकर पर्यटक बेफिक्र दिखाई दे रहे हैं. पर्यटक न मास्क पहन रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं.

वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ गई है. पर्यटक कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. न ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड पर गश्त कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र इस वीकेंड भी पूरी तरह से पैक रहे. सड़कों पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के वाहनों का हुजूम उमड़ा रहा. सनवारा टोल प्लाजा पर रविवार शाम 9 बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. रविवार को अधिकतर वाहनों की आवाजाही शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों की थी. वहीं, टोल पर लगभग 45 कर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी को भी परेशानी नहीं आने दी.

वीडियो

धर्मशाला का मशहूर भागसू वाटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है, यहां बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित माल रोड से तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें रविवार रात को पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली थी. इस दौरान भीड़ ने कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं थीं.

वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की हजारों गाड़ियां पहुंची. दिनभर सैलानी भी आसपास के पर्यटन स्थलों में प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखने के लिए पहुंचे. बीते दिनों सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है. इसके बावजूद यहां पहुंचने वाले पर्यटक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.

धर्मशाला का मशहूर भागसू वॉटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. हैरत तो यह है कि यहां पर्यटकों के चेहरों पर कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा. लोग धड़ल्ले से बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और एकसाथ जमघट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सैलानियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को खुला न्योता है.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी चिंता जाहिर की है. सभी जिला उपायुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं लेकिन बावजूद इसके पर्यटक नियमों का पालन करते कम ही नजर आ रहे हैं.

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती आमद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की है. जिस तरह प्रदेश में पर्यटकों के पहुंचने से प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं, इससे आने वाले समय में कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद अब चिंता का विषय बन गई है. प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बन गई है. केंद्र सरकार भी हिमाचल में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर चिंता जता चुकी है. हिमाचल में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.

खतरे को देखते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सूबे के छह बड़े पर्यटन स्थलों में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फरमान जारी किया है. डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस की विभिन्न बटालियन के प्रमुखों को अपने जवानों को पर्यटक स्थलों में भेजने के निर्देश दिए हैं. पर्यटक स्थलों में शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, डलहौजी और रोहतांग टनल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इन स्थानों में आजकल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

शुक्रवार को कुल्लू में करीब 2,200 गाड़ियां पहुंची. शुक्रवार को ही यहां कोरोना के 800 सैंपल लिए गए जिसमें से 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को 1,035 गाड़ियां आई, 700 सैंपल लिए गए जिसमें से 3 पॉजिटिव पाए गए. रविवार को करीब 800 गाड़ियां पहुंची, 582 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 6 पॉजिटिव पाए गए. शुक्रवार रात 8 बजे तक सोलन से शिमला 4,348 गाड़ियां आईं जबकि शिमला से सोलन 4,361 गाड़ियां गई हैं. शानिवार दोपहर तक 2,500 के लगभग शहर में गाड़ियां आ चुकी हैं.

शिमला शहर के संजौली, छोटा शिमला, कुसुम्पटी, बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार इन सभी जगह पर लंबा जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों में 35 हजार 214 कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. इनमें 381 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. प्रदेश में सक्रिय मामले 1 हजार 247 हैं. प्रदेश में अब तक कुल 25 लाख 79 हजार 095 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. इसमें 2 लाख 36 हजार 26 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

हिमाचल के धार्मिक स्थलों की बात करें तो यहां भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. चिंतपूर्णी मंदिर की बात करें तो यहां एक ही दिन में करीब 30 हजार लोग माता के दर्शनों के लिए पहुंचे. इनमें से ज्यादातर लोग पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से पहुंचे. मंदिर प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं लेकिन फिर भी पर्यटक कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं ज्वाला जी, बगलामुखी, चामुंडा माता, ब्रजेश्वरी देवी मंदिरों की बात करें तो यहां भी लगभग 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

शिमला: कोरोना की दूसरी लहर थम जाने के बाद हिमाचल में लगी बंदिशों में छूट दे दी गई है. ढील मिलते ही पर्यटकों का हुजूम प्रदेश में हर रोज देखने को मिल रहा है. हालांकि कोरोना नियमों को लेकर पर्यटक बेफिक्र दिखाई दे रहे हैं. पर्यटक न मास्क पहन रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं.

वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ गई है. पर्यटक कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. न ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड पर गश्त कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र इस वीकेंड भी पूरी तरह से पैक रहे. सड़कों पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के वाहनों का हुजूम उमड़ा रहा. सनवारा टोल प्लाजा पर रविवार शाम 9 बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. रविवार को अधिकतर वाहनों की आवाजाही शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों की थी. वहीं, टोल पर लगभग 45 कर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी को भी परेशानी नहीं आने दी.

वीडियो

धर्मशाला का मशहूर भागसू वाटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है, यहां बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित माल रोड से तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें रविवार रात को पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली थी. इस दौरान भीड़ ने कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं थीं.

वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की हजारों गाड़ियां पहुंची. दिनभर सैलानी भी आसपास के पर्यटन स्थलों में प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखने के लिए पहुंचे. बीते दिनों सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है. इसके बावजूद यहां पहुंचने वाले पर्यटक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.

धर्मशाला का मशहूर भागसू वॉटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. हैरत तो यह है कि यहां पर्यटकों के चेहरों पर कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा. लोग धड़ल्ले से बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और एकसाथ जमघट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सैलानियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को खुला न्योता है.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी चिंता जाहिर की है. सभी जिला उपायुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं लेकिन बावजूद इसके पर्यटक नियमों का पालन करते कम ही नजर आ रहे हैं.

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती आमद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की है. जिस तरह प्रदेश में पर्यटकों के पहुंचने से प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं, इससे आने वाले समय में कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद अब चिंता का विषय बन गई है. प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बन गई है. केंद्र सरकार भी हिमाचल में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर चिंता जता चुकी है. हिमाचल में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.

खतरे को देखते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सूबे के छह बड़े पर्यटन स्थलों में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फरमान जारी किया है. डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस की विभिन्न बटालियन के प्रमुखों को अपने जवानों को पर्यटक स्थलों में भेजने के निर्देश दिए हैं. पर्यटक स्थलों में शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, डलहौजी और रोहतांग टनल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इन स्थानों में आजकल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

शुक्रवार को कुल्लू में करीब 2,200 गाड़ियां पहुंची. शुक्रवार को ही यहां कोरोना के 800 सैंपल लिए गए जिसमें से 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को 1,035 गाड़ियां आई, 700 सैंपल लिए गए जिसमें से 3 पॉजिटिव पाए गए. रविवार को करीब 800 गाड़ियां पहुंची, 582 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 6 पॉजिटिव पाए गए. शुक्रवार रात 8 बजे तक सोलन से शिमला 4,348 गाड़ियां आईं जबकि शिमला से सोलन 4,361 गाड़ियां गई हैं. शानिवार दोपहर तक 2,500 के लगभग शहर में गाड़ियां आ चुकी हैं.

शिमला शहर के संजौली, छोटा शिमला, कुसुम्पटी, बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार इन सभी जगह पर लंबा जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों में 35 हजार 214 कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. इनमें 381 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. प्रदेश में सक्रिय मामले 1 हजार 247 हैं. प्रदेश में अब तक कुल 25 लाख 79 हजार 095 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. इसमें 2 लाख 36 हजार 26 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

हिमाचल के धार्मिक स्थलों की बात करें तो यहां भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. चिंतपूर्णी मंदिर की बात करें तो यहां एक ही दिन में करीब 30 हजार लोग माता के दर्शनों के लिए पहुंचे. इनमें से ज्यादातर लोग पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से पहुंचे. मंदिर प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं लेकिन फिर भी पर्यटक कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं ज्वाला जी, बगलामुखी, चामुंडा माता, ब्रजेश्वरी देवी मंदिरों की बात करें तो यहां भी लगभग 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

Last Updated : Jul 13, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.