शिमलाः जिला में भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन द्वारा स्कूल की छुट्टियां दो दिनों के लिए और बढ़ा दी है.
जिला में पहले सभी स्कूलों में 11 फरवरी को स्कूल खुलने थे, लेकिन अब दो दिनों की और छुट्टी बढ़ा दी गई है. बर्फबारी होने के कारण अब स्कूल 13 फरवरी को खुलेंगे.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को मद्दनजर रखते हुए स्कूलों में छुट्टी को दो दिनों के लिए बढ़ाया गया है. जिला में 11 व 12 को सभी स्कूल बंद रहेंगे. 13 फरवरी को सभी प्राथमिक व वरिष्ठ स्कूल खुलेंगे.