रामपुर में चलती HRTC बस में लगी आग, बाल-बाल बची सवारियों की जान - hrtc bus
सरपारा में एचआरटीसी की चलती बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गनीमत से रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. समय रहते बस से सभी सवारियों को बाहर निकाला गया और सवारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
शिमला: रामपुर के सरपारा में एचआरटीसी की चलती बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गनीमत से रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार परिचालक ने सतर्कता दिखाते हुए सवारियों की जान और बस को भी ज्यादा क्षति पहुंचने से बचा दिया. समय रहते बस से सभी सवारियों को बाहर निकाला गया और सवारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
बस में आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बस चालक-परिचालक और सवारियों की समय रहते दिखाई गई सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. निगम प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है.
ये भी पढ़े: डंगोली मर्डर केसः 12 दिन बाद यूपी के मैनपूरी से गिरफ्तार आरोपी, जुर्म कबूला
रामपुर से सरपारा एचआरटीसी की बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से बाल बाल सवारिया व चालक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार परिचालक ने सतर्कता दिखाते हुए सवारियों की जान और बस को भी ज्यादा क्षति पहुंचने से बचा दिया। इसके लिए सवारियों ने चालक और परिचालक को दिल से धन्यावाद किया। और बताया कि ऐसे कर्मचारियों पर हमें गर्व होना चाहिए। इस घटना मैं सवारियों ने भी बस मै शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग को बुझाने में अहम योगदान दिया और बस को ज्यादा क्षति होने से रोका बता दें कि यह बस सरपारा से रामपुर की और जा रही थी। Conclusion: