शिमला: राजधानी शिमला के खंड मशोबरा में एक युवक का शव बर्फ में (dead body found in shimla) मिला.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. युवक 8 जनवरी से अपने घर से लापता (Missing body found in Shimla)था. पुलिस के मुताबिक खेमराज पुत्र निक्का राम गांव कण्डी (मशोबरा) डा. क्यार कोटी तहसील व जिला शिमला उम्र 32 वर्ष 8 जनवरी से अपने घर से लापता था. युवक की मशोबरा पुलिस चौकी में दिनांक 10 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
इसके पश्चात इसकी तलाश की गई तो यह आज दोपहर बाद मशोबरा कंडी सडक में सड़क से बाहर जंगल में मृत पाया गया. जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने खेमराज के दोस्तों और अन्य लोगों से पूछताछ की. शव दिखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की और उसकी पहचान लापता युवक के रूप में हुई. एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुस्टि की है.
ये भी पढ़ें : किन्नौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क बहाली का कार्य जारी