ETV Bharat / state

हिमाचल के सीएम सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में गए और कोरोना पॉजिटिव हुए- मनसुख मंडाविया - Mansukh Mandaviya on CM of Himachal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि राजस्थान के तीन सांसदों ने उन्हें पत्र लिखकर बताया है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के कई प्रतिभागियों में कोविड-19 पाया गया है. इस यात्रा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पॉजिटिव पाए गए.

Mansukh Mandaviya
कांग्रेस को मंडाविया का जवाब
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:14 PM IST

कांग्रेस को मंडाविया का जवाब

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा था लेकिन कांग्रेस नेता उनपर ही सवाल उठा रहे हैं.

हिमाचल के मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री भी भारत जोड़ो यात्रा में गए थे और उसके बाद उन्हें कोवड पॉजिटिव पाया गया. गौरतलब है कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे थे और 15 दिसंबर को जयपुर पहुंचने के बाद उन्होंने 16 दिसंबर को राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की थी. इस दौरान उनके साथ हिमाचल कांग्रेस के सभी 40 विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद थी. 19 दिसंबर को सुखविंदर सुक्खू को पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी लेकिन पीएम से मुलाकात से पहले करवाए गए कोविड-19 टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वो दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारंटीन हैं. मनसुख मंडाविया का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. (CM Sukhu Tested Positive After Attending Bharat Jodo Yatra)

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी और गहलोत को लिखी थी चिट्ठी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि राजस्थान के 3 सांसदो ने मुझे पत्र लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कई लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मैंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और एक्सपर्ट से बात की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी और भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. लेकिन कांग्रेस नेता मुझपर ही सवाल उठा रहे हैं. (Mansukh Mandaviya on Himachal CM) (Mansukh Mandaviya on CM of Himachal)

ये मेरी जिम्मेदारी है- मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा दायित्व है कि देश में कोविड ना फैलें और देश से सभी नागरिक स्वस्थ रहे. लेकिन देश का स्वास्थ्य मंत्री अगर कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए कह रहा है कांग्रेस नेता मुझ पर ही सवाल उठा रहे हैं तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. (Mansukh Mandaviya on Himachal CM) (Himachal CM Corona positive)

कांग्रेस ने साधा निशाना- भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछता हूं कि क्या पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया था. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जो बीजेपी को पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

कांग्रेस को मंडाविया का जवाब

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा था लेकिन कांग्रेस नेता उनपर ही सवाल उठा रहे हैं.

हिमाचल के मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री भी भारत जोड़ो यात्रा में गए थे और उसके बाद उन्हें कोवड पॉजिटिव पाया गया. गौरतलब है कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे थे और 15 दिसंबर को जयपुर पहुंचने के बाद उन्होंने 16 दिसंबर को राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की थी. इस दौरान उनके साथ हिमाचल कांग्रेस के सभी 40 विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद थी. 19 दिसंबर को सुखविंदर सुक्खू को पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी लेकिन पीएम से मुलाकात से पहले करवाए गए कोविड-19 टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वो दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारंटीन हैं. मनसुख मंडाविया का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. (CM Sukhu Tested Positive After Attending Bharat Jodo Yatra)

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी और गहलोत को लिखी थी चिट्ठी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि राजस्थान के 3 सांसदो ने मुझे पत्र लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कई लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मैंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और एक्सपर्ट से बात की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी और भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. लेकिन कांग्रेस नेता मुझपर ही सवाल उठा रहे हैं. (Mansukh Mandaviya on Himachal CM) (Mansukh Mandaviya on CM of Himachal)

ये मेरी जिम्मेदारी है- मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा दायित्व है कि देश में कोविड ना फैलें और देश से सभी नागरिक स्वस्थ रहे. लेकिन देश का स्वास्थ्य मंत्री अगर कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए कह रहा है कांग्रेस नेता मुझ पर ही सवाल उठा रहे हैं तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. (Mansukh Mandaviya on Himachal CM) (Himachal CM Corona positive)

कांग्रेस ने साधा निशाना- भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछता हूं कि क्या पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया था. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जो बीजेपी को पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

Last Updated : Dec 21, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.