शिमला: लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रदेश में सड़क हादसों में गिरावट आई है, लेकिन सड़क खाली होने के कारण वाहन चालक लापरवाही और ओवर स्पीड से पीछे नहीं हट रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी शिमला के सबसे बड़े बाजार संजौली में दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
नगर निगम शिमला की मुख्य सड़क पर एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गयी. जानकारी के अनुसार संजौली में शिमला नगर निगम के आईपीएस दफ्तर जाने वाली सड़क से नगर निगम की गाड़ी लुढ़क कर मुख्य सड़क पर खड़ी हुई गाड़ी पर आकर गिर गई. हादसे के दौरान दोनों गाड़ियो में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था.
हादसे की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह कच्ची घाटी में एक पिकअप सड़क से नीचे लुढ़क गई थी. हादसे में 1 व्यक्ति को गहरी चोटें आई थी और घायल को उपचार के लिए लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल पंहुचाया गया था.