ETV Bharat / technology

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए पेश किए नए फीचर्स, मिला AR इफेक्ट का विकल्प - WHATSAPP DOCUMENT SCANNING FEATURE

WhatsApp ने नए साल के मौके पर iOS यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट के साथ कई नए फ़ीचर जारी किए हैं.

whatsapp document scanning feature
व्हाट्सएप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर (फोटो - Getty Images)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : 13 hours ago

हैदराबाद: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट के साथ कई नए फ़ीचर जारी किए हैं. यह फीचर ऐप के ज़रिए कैमरा इस्तेमाल करते समय ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) इफ़ेक्ट और बैकग्राउंड लागू करने का विकल्प पेश करता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नए डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फ़ीचर के साथ दूसरों के साथ दस्तावेज़ शेयर करना भी आसान बनाता है.

इसे WhatsApp पर फ़ाइल-शेयरिंग ऑप्शन में इंटीग्रेट किया गया है. बता दें कि इन फ़ीचर को पहले WhatsApp के बीटा वर्जन में रिलीज किया गया था और अब इन्हें व्यापक रूप से यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है.

iOS के लिए WhatsApp पर नए फीचर्स
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने इसके बारे में सबसे पहले जानकारी दी, कि इन फीचर्स को iOS ऐप वर्जन 24.25.93 के लिए WhatsApp में जोड़े गए हैं. अब यूजर्स अब AR इफ़ेक्ट का लाभ उठा सकते हैं, जिसे कैमरे के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह विकल्प WhatsApp पर कैमरा व्यूफ़ाइंडर में गैलरी आइकन के बगल में इमेज वैंड आइकन के रूप में दिखाई देता है.

यूजर्स कंफ़ेद्दी, स्टार विंडो, आंसू, अंडरवाटर, स्पार्कल्स और कराओके जैसे AR इफ़ेक्ट लागू कर सकते हैं. व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स के आस-पास के वातावरण को हटाने के लिए नए बैकग्राउंट भी पेश किए गए हैं. इसके साथ ही वीडियो के कलर टोन को एडजस्ट करने की अनुमति भी मिलती है.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक और जरूरी फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से ऐप के जरिए सीधे दस्तावेज़ों को स्कैन किया जा सकता है. यह ऑप्शन डॉक्यूमेंट शेयरिंग विंडो में दिखाई देता है, जिसे स्कैन डॉक्यूमेंट के रूप में लिस्ट किया गया है. इसमें कलर, ग्रेस्केल और ब्लैक एंड व्हाइट जैसे फ़िल्टर शामिल हैं.

एक बार फोटो लेने के बाद, व्हाट्सएप ऑटोमेटिक तौर पर इसे क्रॉप करता है और लाइन्स का आकार बदलने की भी अनुमति देता है. यूजर्स ऑटो-शटर ऑप्शन को भी टॉगल कर सकते हैं, जो ऐप को कैमरे के व्यूफ़ाइंडर में सही ढंग से स्थित होने पर दस्तावेज़ को ऑटोमेटिक रूप से कैप्चर करने में सक्षम बनाता है.

बता दें कि कुछ समय पहले ही WhatsApp ने नए साल से पहले टेक्स्टिंग और कॉलिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार नए फीचर्स पेश किए थे. व्हाट्सएप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग एक्सपीरिएंस का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, ऐप ने त्यौहारी माहौल से मेल खाने के लिए नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए.

हैदराबाद: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट के साथ कई नए फ़ीचर जारी किए हैं. यह फीचर ऐप के ज़रिए कैमरा इस्तेमाल करते समय ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) इफ़ेक्ट और बैकग्राउंड लागू करने का विकल्प पेश करता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नए डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फ़ीचर के साथ दूसरों के साथ दस्तावेज़ शेयर करना भी आसान बनाता है.

इसे WhatsApp पर फ़ाइल-शेयरिंग ऑप्शन में इंटीग्रेट किया गया है. बता दें कि इन फ़ीचर को पहले WhatsApp के बीटा वर्जन में रिलीज किया गया था और अब इन्हें व्यापक रूप से यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है.

iOS के लिए WhatsApp पर नए फीचर्स
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने इसके बारे में सबसे पहले जानकारी दी, कि इन फीचर्स को iOS ऐप वर्जन 24.25.93 के लिए WhatsApp में जोड़े गए हैं. अब यूजर्स अब AR इफ़ेक्ट का लाभ उठा सकते हैं, जिसे कैमरे के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह विकल्प WhatsApp पर कैमरा व्यूफ़ाइंडर में गैलरी आइकन के बगल में इमेज वैंड आइकन के रूप में दिखाई देता है.

यूजर्स कंफ़ेद्दी, स्टार विंडो, आंसू, अंडरवाटर, स्पार्कल्स और कराओके जैसे AR इफ़ेक्ट लागू कर सकते हैं. व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स के आस-पास के वातावरण को हटाने के लिए नए बैकग्राउंट भी पेश किए गए हैं. इसके साथ ही वीडियो के कलर टोन को एडजस्ट करने की अनुमति भी मिलती है.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक और जरूरी फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से ऐप के जरिए सीधे दस्तावेज़ों को स्कैन किया जा सकता है. यह ऑप्शन डॉक्यूमेंट शेयरिंग विंडो में दिखाई देता है, जिसे स्कैन डॉक्यूमेंट के रूप में लिस्ट किया गया है. इसमें कलर, ग्रेस्केल और ब्लैक एंड व्हाइट जैसे फ़िल्टर शामिल हैं.

एक बार फोटो लेने के बाद, व्हाट्सएप ऑटोमेटिक तौर पर इसे क्रॉप करता है और लाइन्स का आकार बदलने की भी अनुमति देता है. यूजर्स ऑटो-शटर ऑप्शन को भी टॉगल कर सकते हैं, जो ऐप को कैमरे के व्यूफ़ाइंडर में सही ढंग से स्थित होने पर दस्तावेज़ को ऑटोमेटिक रूप से कैप्चर करने में सक्षम बनाता है.

बता दें कि कुछ समय पहले ही WhatsApp ने नए साल से पहले टेक्स्टिंग और कॉलिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार नए फीचर्स पेश किए थे. व्हाट्सएप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग एक्सपीरिएंस का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, ऐप ने त्यौहारी माहौल से मेल खाने के लिए नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.