चौपाल में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार, कल किया जाएगा कोर्ट में पेश - Himachal News
चौपाल पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से पुलिस ने बीस शीशियां बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.वहीं, रविवार को कोर्ट में पेश करेगी.
चौपाल: पुलिस ने एक व्यक्ति को बीस शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कांदल कैंची के पास गाड़ी संख्या एचपी 08-ए- 4158 की तलाशी लेने पर उसमे छिपाकर कर रखी गई प्रतिबंधित कफ सिरप की बीस शीशियां बरामद की गई. गाड़ी में मौजूद अब्दुल बारी पुत्र लियाकत अली, आयु करीब 35 वर्ष,निवासी गांव तरशाणु, तहसील नेरवा, जिला शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है.
कल किया जाएगा कोर्ट में पेश
एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने बताया आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि आरोपी व्यक्ति ने नशे का यह सामान कहां से लाया था और इस धंधे में कोई और तो शामिल नहीं है. बता दें कि नेरवा में उत्तराखंड के रास्ते कुछ आपराधिक तत्व नशे की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस बीते दिनों में कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. जानकारी के अनुसार एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई संजय,कांस्टेबल पवन,समीरकांत एवं अखिल कुमार की टीम गश्त पर थी उस दौरान आरोपी को पकड़ा गया.