ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक, लंबित बिलों के भुगतान को लेकर PWD और जल शक्ति विभाग को दिए ये आदेश - CM SUKHU ON BILL PAYMENT

सीएम सुक्खू ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बिलों के भुगतान को लेकर PWD और जल शक्ति विभाग को आदेश दिए.

सीएम सुक्खू ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक
सीएम सुक्खू ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:01 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में वित्त विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ आदर्श वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनुशासन की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं.

बैठक के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कार्य या परियोजना के लिए बजट आवंटन के बाद उसे पूर्ण करने के लिए निर्धारित अवधि की अनुपालना की जाए. सीएम ने कहा कि सरकार राज्य के संसाधनों का संतुलित उपयोग कर समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. इसी उद्देश्य से वित्त प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के सभी लंबित बिलों का भुगतान करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने ई-वितरण, बजट, व्यय और ट्रेजरी से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड और अन्य उपक्रमों की समीक्षा बैठक में भी उनकी वित्तीय स्थिति, संसाधन व ऋणों से संबंधित विभिन्न विषयों का विस्तृत ब्यौरा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने दो परियोजनाओं का किया शुभारंभ
सीएम सुक्खू ने दो परियोजनाओं का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने दो परियोजनाओं का किया शुभारंभ

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गैर सरकारी संस्था ‘नीडल लीफ फांऊडेशन द सेवियर’ की ओर से प्रदेश में कार्यान्वित की जाने वाली दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया. संस्था की तरफ से इन परियोजनाओं के माध्यम से वनों की आग पर नियंत्रण और युवाओं में नशा निवारण और रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रयासों की सराहना की.

सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार की ओर से वन संरक्षण एवं वनों की आग को नियंत्रित करने के लिए बहुआयामी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं. इसके दृष्टिगत आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है. प्रदेश में मादक पदार्थों व नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए व्यापक स्तर पर अभियान आरंभ किया गया है. मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर समन्वय से कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश, HRTC बेड़े में शामिल होंगी ये 327 बसें

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में वित्त विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ आदर्श वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनुशासन की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं.

बैठक के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कार्य या परियोजना के लिए बजट आवंटन के बाद उसे पूर्ण करने के लिए निर्धारित अवधि की अनुपालना की जाए. सीएम ने कहा कि सरकार राज्य के संसाधनों का संतुलित उपयोग कर समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. इसी उद्देश्य से वित्त प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के सभी लंबित बिलों का भुगतान करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने ई-वितरण, बजट, व्यय और ट्रेजरी से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड और अन्य उपक्रमों की समीक्षा बैठक में भी उनकी वित्तीय स्थिति, संसाधन व ऋणों से संबंधित विभिन्न विषयों का विस्तृत ब्यौरा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने दो परियोजनाओं का किया शुभारंभ
सीएम सुक्खू ने दो परियोजनाओं का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने दो परियोजनाओं का किया शुभारंभ

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गैर सरकारी संस्था ‘नीडल लीफ फांऊडेशन द सेवियर’ की ओर से प्रदेश में कार्यान्वित की जाने वाली दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया. संस्था की तरफ से इन परियोजनाओं के माध्यम से वनों की आग पर नियंत्रण और युवाओं में नशा निवारण और रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रयासों की सराहना की.

सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार की ओर से वन संरक्षण एवं वनों की आग को नियंत्रित करने के लिए बहुआयामी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं. इसके दृष्टिगत आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है. प्रदेश में मादक पदार्थों व नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए व्यापक स्तर पर अभियान आरंभ किया गया है. मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर समन्वय से कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश, HRTC बेड़े में शामिल होंगी ये 327 बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.