ETV Bharat / state

राहुल चौहान ने हमीरपुर नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाला, विकास गति देने का किया दावा - HAMIRPUR COMMISSIONER

राहुल चौहान ने आज हमीरपुर नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया.

राहुल चौहान ने हमीरपुर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाला
राहुल चौहान ने हमीरपुर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:25 PM IST

हमीरपुर: एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मंगलवार को नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया. वह नगर निगम हमीरपुर के पहले आयुक्त बने हैं. प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए थे.

वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राहुल चौहान अभी जिला हमीरपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के पद पर तैनात हैं और जिला के उपायुक्त अमरजीत सिंह के 31 जनवरी तक ट्रेनिंग पर मसूरी जाने के बाद कार्यवाहक उपायुक्त के रूप में भी कार्य कर रहे हैं. मंगलवार को नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभालने पर राहुल चौहान का निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया और उन्हें विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं से अवगत करवाया.

राहुल चौहान ने कहा, "नगर निगम हमीरपुर में अब 11 से 18 वार्ड बनेंगे और वार्ड बंदी की जल्द ही नोटिफिकेशन होने के बाद वार्ड बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो भी काम दिया है, उसको वह पूरी ईमानदारी से करेंगे. शहर को सुंदर, व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम किया जाएगा और इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा".

राहुल चौहान ने कहा कि नगर निगम हमीरपुर में विकास को पूर्व में रहे कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने सरकार के सहयोग से तेज गति से आगे बढ़ाया है और इसी गति को जारी रखते हुए शहर के विकास के लिए कार्य किया जाएगा.

नगर निगम हमीरपुर का कार्यभार संभालने के बाद राहुल चौहान ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों ने राहुल चौहान का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक, लंबित बिलों के भुगतान को लेकर PWD और जल शक्ति विभाग को दिए ये आदेश

हमीरपुर: एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मंगलवार को नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया. वह नगर निगम हमीरपुर के पहले आयुक्त बने हैं. प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए थे.

वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राहुल चौहान अभी जिला हमीरपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के पद पर तैनात हैं और जिला के उपायुक्त अमरजीत सिंह के 31 जनवरी तक ट्रेनिंग पर मसूरी जाने के बाद कार्यवाहक उपायुक्त के रूप में भी कार्य कर रहे हैं. मंगलवार को नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभालने पर राहुल चौहान का निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया और उन्हें विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं से अवगत करवाया.

राहुल चौहान ने कहा, "नगर निगम हमीरपुर में अब 11 से 18 वार्ड बनेंगे और वार्ड बंदी की जल्द ही नोटिफिकेशन होने के बाद वार्ड बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो भी काम दिया है, उसको वह पूरी ईमानदारी से करेंगे. शहर को सुंदर, व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम किया जाएगा और इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा".

राहुल चौहान ने कहा कि नगर निगम हमीरपुर में विकास को पूर्व में रहे कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने सरकार के सहयोग से तेज गति से आगे बढ़ाया है और इसी गति को जारी रखते हुए शहर के विकास के लिए कार्य किया जाएगा.

नगर निगम हमीरपुर का कार्यभार संभालने के बाद राहुल चौहान ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों ने राहुल चौहान का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक, लंबित बिलों के भुगतान को लेकर PWD और जल शक्ति विभाग को दिए ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.