ETV Bharat / state

हिमाचल में आपदा के कारण आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन - हिमाचल स्कूल कॉलेज बंद

हिमाचल सरकार ने आपदा को देखते हुए 16 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है. रविवार शाम इस सम्बंध में सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की ओर से अधिसूचना जारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal school closed).

Himachal school closed
Himachal school closed
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 6:38 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा के चलते सरकार ने भी सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है. प्रदेश में कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इस बारे में प्रदेश के शिक्षा सचिव के अलावा विभिन्न जिलों के उपायुक्तों की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में कई मकान भी भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं. सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. यही नहीं नदी नाले भी उफान पर हैं. ऐसे में छात्रों को स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान पहुंचना मुश्किल हो गया है. इसके चलते सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने का फैसला लिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है. इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार यानी 16 अगस्त यानि आज पूरे प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किए हैं. रविवार शाम इस सम्बंध में सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की ओर से अधिसूचना जारी हुई है.

Himachal school closed
नोटिफिकेशन की कॉपी

वहीं, भारी बारिश के बाद सड़कें बंद होने और भूस्खलन के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां 19 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय में 19 अगस्त तक कोई भी कक्षाएं नहीं चलेंगी. वहीं विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी 20 अगस्त तक बंद रहेगी. हालांकि इस दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपनी डयूटी पहले की तरह जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Mandi News: मंडी जिले में 16-17 अगस्त को भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाई, मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी, जानें बड़ी घोषणाएं

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा के चलते सरकार ने भी सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है. प्रदेश में कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इस बारे में प्रदेश के शिक्षा सचिव के अलावा विभिन्न जिलों के उपायुक्तों की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में कई मकान भी भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं. सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. यही नहीं नदी नाले भी उफान पर हैं. ऐसे में छात्रों को स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान पहुंचना मुश्किल हो गया है. इसके चलते सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने का फैसला लिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है. इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार यानी 16 अगस्त यानि आज पूरे प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किए हैं. रविवार शाम इस सम्बंध में सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की ओर से अधिसूचना जारी हुई है.

Himachal school closed
नोटिफिकेशन की कॉपी

वहीं, भारी बारिश के बाद सड़कें बंद होने और भूस्खलन के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां 19 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय में 19 अगस्त तक कोई भी कक्षाएं नहीं चलेंगी. वहीं विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी 20 अगस्त तक बंद रहेगी. हालांकि इस दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपनी डयूटी पहले की तरह जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Mandi News: मंडी जिले में 16-17 अगस्त को भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाई, मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी, जानें बड़ी घोषणाएं

Last Updated : Aug 16, 2023, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.