ETV Bharat / state

हिमाचल में 7 नए मामले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 436 सैंपलों की जांच - कोरोना संकट

आईजीएमसी शिमला में शनिवार को एक ही दिन में सात मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं. शनिवार को आईजीएमसी शिमला में 54 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें 7 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 मामले नालागढ़ के हैं और तबलीगी जमात से संबधित हैं. इन 3 लोगों को नालागढ़ से आईजीएमसी शिमला लाया गया है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:29 AM IST

शिमला: कोरोना संकट के बीच शनिवार को हिमाचल के लिए बुरी खबर आई है. आईजीएमसी शिमला में शनिवार को एक ही दिन में सात मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं. शनिवार को आईजीएमसी शिमला में 54 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें 7 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 मामले नालागढ़ के हैं और तबलीगी जमात से संबधित हैं. इन 3 लोगों को नालागढ़ से आईजीएमसी शिमला लाया गया है.

हिमाचल में कोरोना मामले
हिमाचल में कोरोना मामले

वहीं, 4 लोग पहले ही दिल्ली के एक निजी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं. ये चारों बीते दिनों बद्दी में कोविड-19 से मृत महिला के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने मामलों की पुष्टि की है.

हिमाचल में 4 अप्रैल 2020 तक कुल 436 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें 423 मामले निगेटिव पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है वहीं. दो लोगों की मौत हिमाचल में इस वायरस से हुई है.

हिमाचल में अब तक कुल 14 मामले कोरोना मरीजों के आए हैं, जिसमें से बद्दी निवासी एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है, जिनकी मौत गुरुवार को पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी. महिला उद्यमी थीं, हाल ही में वे अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटीं थी.

इसके अलावा एक तिब्बती मूल के शख्स की भी कोविड-19 से मौत हो चुकी है. जबकि तीन मामले ऊना में सामने आए हैं जिनका संबंध तबलीगी जमात से है, वहीं शनिवार को आईजीएमसी में पॉजिटिव पाए गए नालागढ़ के 3 नए मामलो का संबंध भी जमात से ही है.

इसके अलावा प्रदेश में सामने आए पहले दो मरीजों में से एक मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं, दूसरे मरीज की हालत में सुधार हो रहा है. इस तरह हिमाचल में फिलहाल 7 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि चार मरीज सैंपल देने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.

शिमला: कोरोना संकट के बीच शनिवार को हिमाचल के लिए बुरी खबर आई है. आईजीएमसी शिमला में शनिवार को एक ही दिन में सात मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं. शनिवार को आईजीएमसी शिमला में 54 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें 7 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 मामले नालागढ़ के हैं और तबलीगी जमात से संबधित हैं. इन 3 लोगों को नालागढ़ से आईजीएमसी शिमला लाया गया है.

हिमाचल में कोरोना मामले
हिमाचल में कोरोना मामले

वहीं, 4 लोग पहले ही दिल्ली के एक निजी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं. ये चारों बीते दिनों बद्दी में कोविड-19 से मृत महिला के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने मामलों की पुष्टि की है.

हिमाचल में 4 अप्रैल 2020 तक कुल 436 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें 423 मामले निगेटिव पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है वहीं. दो लोगों की मौत हिमाचल में इस वायरस से हुई है.

हिमाचल में अब तक कुल 14 मामले कोरोना मरीजों के आए हैं, जिसमें से बद्दी निवासी एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है, जिनकी मौत गुरुवार को पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी. महिला उद्यमी थीं, हाल ही में वे अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटीं थी.

इसके अलावा एक तिब्बती मूल के शख्स की भी कोविड-19 से मौत हो चुकी है. जबकि तीन मामले ऊना में सामने आए हैं जिनका संबंध तबलीगी जमात से है, वहीं शनिवार को आईजीएमसी में पॉजिटिव पाए गए नालागढ़ के 3 नए मामलो का संबंध भी जमात से ही है.

इसके अलावा प्रदेश में सामने आए पहले दो मरीजों में से एक मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं, दूसरे मरीज की हालत में सुधार हो रहा है. इस तरह हिमाचल में फिलहाल 7 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि चार मरीज सैंपल देने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.