ETV Bharat / state

सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार - mandi tourism

पर्यटन नगरी मनाली में पहले ही इग्लू आकर्षकण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, अब सीएम गृह जिला मंडी की सराज घाटी के भाटकीधार में स्थानीय युवाओं ने इग्लू का निर्माण किया है. जिसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

igloo houses in seraj
मंडी की सराज घाटी इग्लू का निर्माण
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:08 PM IST

मंडी: बर्फीली वादियों के बीच इग्लू में रात बिताना हर किसी का सपना रहता है. बर्फ से बने ऐसे ही घरों में रहने के लिए अब आपको को विदेश नहीं जाना होगा. विदेश की तर्ज पर हिमाचल में भी बर्फ से बने घर यानि इग्लू बनाए जा रहे हैं.

पर्यटन नगरी मनाली में पहले ही इग्लू आकर्षकण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, अब सीएम गृह जिला मंडी की सराज घाटी के भाटकीधार में स्थानीय युवाओं ने इग्लू का निर्माण किया है. जिसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि भाटकीधार के युवाओं के बनाए हुए इन इग्लू में आठ से दस लोग आराम से बैठ सकते हैं.

फिलहाल यहां रहने की तो कोई सुविधा नहीं है, लेकिन आगामी समय में इग्लू में रहने समेत अन्य सुविधाएं देने को लेकर भी स्थानीय युवा योजना बना रहे हैं. स्थानीय युवाओं के इस प्रयास से मिडल सराज की ओपन वैली नंदेहल-पंदेहल में पर्यटन को चार चांद लग सकते हैं.

igloo houses in seraj
मंडी की भाटकीधार में स्थानीय युवाओं ने बनाया इग्लू.

मौजूदा समय में हिमाचल में पर्यटन नगरी मनाली में इग्लू बनाए गए हैं, जहां पर्यटकों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है. पर्यटकों को भी यह खूब भा रहा है. ऐसा कुछ नया करने की सोच के साथ स्थानीय निवासी मुरारी ठाकुर ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर पहली बार घाटी में इग्लू का निर्माण किया. हालांकि यहां अभी तक पर्यटकों का आना जाना नहीं है, अगर यहां के लिए मूलभूत सुविधा मिल जाती हैं तो सैलानी यहां का भी रूख कर सकते हैं.

भाटकीधार में बने इग्लू का निरीक्षण करने के लिए पर्यटन अधिकारी मंडी खुद मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने घाटी में इग्लू बनाने की सराहना की. बता दें कि इस सुंदर घाटी में बगधींगलू में पैराग्लाइडिंग का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही अब इस घाटी में इग्लू का भी निर्माण हो गया है. ऐसे में जल्द यहां पर्यटकों के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है.

वीडियो.

वहीं, इस संबंध में मुरारी ठाकुर ने बताया कि मनाली में उन्होंने इग्लू देखे थे. सराज घाटी में भी भारी बर्फबारी होती है और तापमान माइनस डिग्री पर रहता है. ऐसे में यहां भी इग्लू का निर्माण संभव था. सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय युवाओं को इग्लू निर्माण के लिए प्रेरित किया और दो छोटे इग्लू बना डाले. उन्होंने बताया कि ट्रॉयल के तौर पर इग्लू निर्माण सफल रहा है. ऐसे में भविष्य में अब सभी सुविधाओं के साथ इग्लू का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है.

igloo houses in seraj
सराज में बने इग्लू का लुत्फ लेते स्थानीय लोग.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में इस जगह बने हैं इग्लू हाउस, एक रात का चुकाना पड़ेगा इतना किराया

बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र सीएम जयराम ठाकुर का गृह विधासभा क्षेत्र है. सराज में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए भी सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं इसी के साथ अब सराज घाटी में इग्लू निर्माण से पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है और आने वाले समय में पर्यटन में क्रांति ला सकता है.

मंडी: बर्फीली वादियों के बीच इग्लू में रात बिताना हर किसी का सपना रहता है. बर्फ से बने ऐसे ही घरों में रहने के लिए अब आपको को विदेश नहीं जाना होगा. विदेश की तर्ज पर हिमाचल में भी बर्फ से बने घर यानि इग्लू बनाए जा रहे हैं.

पर्यटन नगरी मनाली में पहले ही इग्लू आकर्षकण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, अब सीएम गृह जिला मंडी की सराज घाटी के भाटकीधार में स्थानीय युवाओं ने इग्लू का निर्माण किया है. जिसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि भाटकीधार के युवाओं के बनाए हुए इन इग्लू में आठ से दस लोग आराम से बैठ सकते हैं.

फिलहाल यहां रहने की तो कोई सुविधा नहीं है, लेकिन आगामी समय में इग्लू में रहने समेत अन्य सुविधाएं देने को लेकर भी स्थानीय युवा योजना बना रहे हैं. स्थानीय युवाओं के इस प्रयास से मिडल सराज की ओपन वैली नंदेहल-पंदेहल में पर्यटन को चार चांद लग सकते हैं.

igloo houses in seraj
मंडी की भाटकीधार में स्थानीय युवाओं ने बनाया इग्लू.

मौजूदा समय में हिमाचल में पर्यटन नगरी मनाली में इग्लू बनाए गए हैं, जहां पर्यटकों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है. पर्यटकों को भी यह खूब भा रहा है. ऐसा कुछ नया करने की सोच के साथ स्थानीय निवासी मुरारी ठाकुर ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर पहली बार घाटी में इग्लू का निर्माण किया. हालांकि यहां अभी तक पर्यटकों का आना जाना नहीं है, अगर यहां के लिए मूलभूत सुविधा मिल जाती हैं तो सैलानी यहां का भी रूख कर सकते हैं.

भाटकीधार में बने इग्लू का निरीक्षण करने के लिए पर्यटन अधिकारी मंडी खुद मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने घाटी में इग्लू बनाने की सराहना की. बता दें कि इस सुंदर घाटी में बगधींगलू में पैराग्लाइडिंग का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही अब इस घाटी में इग्लू का भी निर्माण हो गया है. ऐसे में जल्द यहां पर्यटकों के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है.

वीडियो.

वहीं, इस संबंध में मुरारी ठाकुर ने बताया कि मनाली में उन्होंने इग्लू देखे थे. सराज घाटी में भी भारी बर्फबारी होती है और तापमान माइनस डिग्री पर रहता है. ऐसे में यहां भी इग्लू का निर्माण संभव था. सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय युवाओं को इग्लू निर्माण के लिए प्रेरित किया और दो छोटे इग्लू बना डाले. उन्होंने बताया कि ट्रॉयल के तौर पर इग्लू निर्माण सफल रहा है. ऐसे में भविष्य में अब सभी सुविधाओं के साथ इग्लू का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है.

igloo houses in seraj
सराज में बने इग्लू का लुत्फ लेते स्थानीय लोग.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में इस जगह बने हैं इग्लू हाउस, एक रात का चुकाना पड़ेगा इतना किराया

बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र सीएम जयराम ठाकुर का गृह विधासभा क्षेत्र है. सराज में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए भी सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं इसी के साथ अब सराज घाटी में इग्लू निर्माण से पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है और आने वाले समय में पर्यटन में क्रांति ला सकता है.

Intro:मंडी : बर्फ से बने घर में रहने के लिए अब आपको को विदेश नहीं जाना होगा। विदेश की तर्ज पर हिमाचल में भी बर्फ से बने घर यानि इग्लू बनाए जा रहे हैं। इन इग्लू में रात बिताना हर किसी का सपना रहता है, लेकिन अब आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता है। पर्यटन नगरी मनाली के बाद मंडी की सराज घाटी के भाटकीधार में स्थानीय युवाओं ने इग्लू का निर्माण किया गया है। जिसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। Body:भाटकीधार में बनाए गए इग्लू में आठ से दस लोग आराम से बैठ सकते हैं। अभी यहां रहने की तो कोई सुविधा नहीं है, लेकिन आगामी समय में इग्लू में रहने समेत अन्य सुविधाएं देने को लेकर भी स्थानीय युवा योजना बना रहे हैं। इस पहल से मिडल सराज की ओपन वैली नंदेहल-पंदेहल में पर्यटन को चार चांद लग सकते हैं। वर्तमान में पर्यटन नगरी मनाली इग्लू बनाए गए हैं। जहां पर्यटकों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। पर्यटकों को भी यह खूब भा रहा है। ऐसा कुछ नया करने की सोच के साथ स्थानीय निवासी मुरारी ठाकुर ने स्थानीय युवकों संग पहली बार घाटी में इग्लू का निर्माण किया। हालांकि यहां अभी तक पर्यटको का आना जाना नहीं है, अगर यहां के लिए मूलभूत सुविधा मिल जाती है तो सैलानी यहां का भी रूख कर सकते हैं। भाटकीधार में बने इग्लू का निरीक्षण करने के लिए पर्यटन अधिकारी मंडी खुद मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने घाटी में इग्लू बनाने की सराहना की। बता दें कि इस सुंदर घटी में बगधींगलू में पैराग्लाइडिंग भी हो रही है। अब इस घाटी में इग्लू का भी निर्माण हो गया है। ऐसे में जल्द यहां पर्यटकों के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इस संबंध में मुरारी ठाकुर ने बताया कि मनाली में उन्होंने इग्लू देखे थे। सराज घाटी में भी भारी बर्फ गिरती है और तापमान माइनस डिग्री पर रहता है। ऐसे में यहां भी इग्लू का निर्माण संभव था। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय युवाओं को इग्लू निर्माण के लिए प्रेरित किया और दो छोटे इग्लू बनाए। जिनमें कुछ लोग बर्फ से बने घर का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रॉयल तौर पर इग्लू निर्माण सफल रहा है। ऐसे में भविष्य में अब सभी सुविधाओं के साथ इग्लू का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है।

बाइट - मुरारी ठाकुर, स्थानीय निवासी
बाइट - रूप लाल ठाकुर, स्थानीय निवासीConclusion:बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र सीएम जयराम ठाकुर का गृह विधासभा क्षेत्र है। सराज में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए भी सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के साथ अब सराज घाटी में इग्लू निर्माण से पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। जोकि आने वाले समय में पर्यटन में क्रांति ला सकता है।
Last Updated : Jan 17, 2020, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.