मंडी: सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल और व नाचन के विधायक विनोद कुमार को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के मामले की मंडी पुलिस जांच करेगी. दलित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की शिकायत पर मंडी पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस जांच बढ़ाते हुए मंत्री राजीव सैजल और विधायक विनोद कुमार के बयान कलबद्ध कर सकती है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मंदिर के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विधायक विनोद कुमार से दूर भाष पर बात की है.
वहीं, अपने शिकायत शिकायत पत्र में दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजक चमन राही व वाल्मिकी सुधार समाज समिति के संस्थापक चंद्रवीर कागरा ने इस घटना की निंदा करते पुलिस अधीक्षक आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाती के अत्याचार विरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की मांग की है.
चमन राही ने बताया कि मंदिर में प्रवेश से रोकने पर पूरे दलित समाज का अपमान हुआ है. इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले में शिकायत मिलने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में अभी भी मौजूद है जातिवाद का दंश, मंदिर जाने से झिझके थे जयराम सरकार के मंत्री