सुंदरनगर: पीओ सेल टीम मंडी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल (po cell mandi arrested criminal) की है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर में विचाराधीन 3 मामलों में भगोड़े आरोपी को ग्रेटर नोएडा (criminal arrested from nodia ) के परी चौक से हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी सिद्धार्थ शर्मा, पुत्र रमाकांत शर्मा, निवासी घर क्रमांक 1 एम/301 एडब्लयूएचओ सोसायटी नजदीक परी चौक, तहसील कंसा, जिला गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 174-ए के तहत 3 एफआईआर दर्ज हुए थे. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में तीनों मामले विचाराधीन थे. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.
पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम एचएचसी मोहिंदर सैनी और एलएचसी दिनेश चौधरी तथा कांस्टेबल विवेक भंगालिया को आरोपी के बारे में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के परी चौक(गोल चक्कर) में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी (sp mandi on po cell action) अग्निहोत्री ने की है.
ये भी पढ़ें: शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू, कहां और कब लगाएं टीका...जानें यहां