ETV Bharat / state

मजबूरी का उड़ाया मजाक! समाजसेवा की आड़ में प्रवासियों को दे डालीं गली-सड़ी सब्जियां - sundernagar latest news

मंगलवार को सुंदरनगर में नया बस स्टैंड के नजदीक स्थित प्रवासी बस्ती में कुछ लोग समाजसेवा की आड़ में सड़ी-गली सब्जियां देकर चले गए. भूख के चलते प्रवासी पहले तो बोरी में बंद सब्जियों को ले गए, लेकिन बाद में जब प्रवासियों ने इन बोरियों को खोला तो उसमें से इंसान के खाने के लायक सब्जी की जगह सड़ी हुई गोभी, घीया और टमाटर निकले. इन सब्जियों से सड़ने के कारण टमाटर व घीए से पानी निकल रहा था और भयंकर दुर्गंध आ रही थी.

Gave alley-dried vegetables to migrants in mandi, समाजसेवा की आड़ में प्रवासियों को दे डालीं गली-सड़ी सब्जियां
मजबूरी का उड़ाया मजाक!
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:55 AM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को सुंदरनगर में नया बस स्टैंड के नजदीक स्थित प्रवासी बस्ती में कुछ लोग समाजसेवा की आड़ में सड़ी-गली सब्जियां देकर चले गए.

भूख के चलते प्रवासी पहले तो बोरी में बंद सब्जियों को ले गए, लेकिन बाद में जब प्रवासियों ने इन बोरियों को खोला तो उसमें से इंसान के खाने के लायक सब्जी की जगह सड़ी हुई गोभी, घीया और टमाटर निकले. इन सब्जियों से सड़ने के कारण टमाटर व घीए से पानी निकल रहा था और भयंकर दुर्गंध आ रही थी.

वीडियो.

इसको लेकर प्रवासियों में दान करने वाले लोगों के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया. प्रवासियों ने इस प्रकार का व्यवहार उनके साथ करने पर भूखे रहने में ही अपनी भलाई बताया. वहीं, प्रशासन की गैर मौजूदगी में लोगों द्वारा घटिया और बीमारी फैलाने वाली राहत साम्रगी वितरित करने से जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए गए हैं.

बता दें कि सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप लगभग 18 प्रवासी लोगों की झुग्गियां मौजूद हैं और मौके पर दर्जनों परिवार रहते हैं. प्रदेश में पिछले 13 दिनों से कोरोना रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू से प्रवासी सबसे ज्यादा प्रवाभित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ऊना से सामने आए 9 पॉजिटिव मामले, सभी तबलीगी जमात से जुड़े

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को सुंदरनगर में नया बस स्टैंड के नजदीक स्थित प्रवासी बस्ती में कुछ लोग समाजसेवा की आड़ में सड़ी-गली सब्जियां देकर चले गए.

भूख के चलते प्रवासी पहले तो बोरी में बंद सब्जियों को ले गए, लेकिन बाद में जब प्रवासियों ने इन बोरियों को खोला तो उसमें से इंसान के खाने के लायक सब्जी की जगह सड़ी हुई गोभी, घीया और टमाटर निकले. इन सब्जियों से सड़ने के कारण टमाटर व घीए से पानी निकल रहा था और भयंकर दुर्गंध आ रही थी.

वीडियो.

इसको लेकर प्रवासियों में दान करने वाले लोगों के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया. प्रवासियों ने इस प्रकार का व्यवहार उनके साथ करने पर भूखे रहने में ही अपनी भलाई बताया. वहीं, प्रशासन की गैर मौजूदगी में लोगों द्वारा घटिया और बीमारी फैलाने वाली राहत साम्रगी वितरित करने से जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए गए हैं.

बता दें कि सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप लगभग 18 प्रवासी लोगों की झुग्गियां मौजूद हैं और मौके पर दर्जनों परिवार रहते हैं. प्रदेश में पिछले 13 दिनों से कोरोना रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू से प्रवासी सबसे ज्यादा प्रवाभित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ऊना से सामने आए 9 पॉजिटिव मामले, सभी तबलीगी जमात से जुड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.