हैदराबाद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का देर रात एम्स में निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें बेहोश होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. पता चला है कि मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उनके निधन के बाद श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है. देश-विदेश के तमाम नेता उन्हें याद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी एक किस्सा याद किया है. ओबामा ने अपनी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में डॉ. मनमोहन सिंह की प्रशंसा की थी.
भारत में आर्थिक बदलाव के शिल्पकार
कनाडा में 2010 में हुए जी-20 सम्मेलन के समय बराक ओबामा ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. उन्होंने इसके बाद कहा कि जब मनमोहन सिंह बोलते हैं तब सारी दुनिया उनको सुनती है. उन्होंने अपनी किताब में अपनी पहली भारत यात्रा और मनमोहन सिंह से जुड़े किस्सों को प्रमुखता से शामिल किया. बता दें, यह किताब ओबामा के राजनीतिक जीवन पर आधारित किस्सों का पहला भाग है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारत में आर्थिक बदलाव के मुख्य शिल्पकार हैं.
The United States offers our sincere condolences to the people of India for the passing of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh. Dr. Singh was one of the greatest champions of the US-India strategic partnership, and his work laid the foundation for much of what our countries… pic.twitter.com/ajUlXOXpHH
— ANI (@ANI) December 27, 2024
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे, और उनके काम ने पिछले दो दशकों में हमारे देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकांश उपलब्धियों की नींव रखी. अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व ने अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का संकेत दिया. स्वदेश में, डॉ. सिंह को उनके आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा, जिसने भारत के तेज आर्थिक विकास को गति दी. हम डॉ. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत को एक साथ लाने के उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे.
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने भी शोक व्यक्त किया
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने भारत के प्रति संवेदना व्यक्त किया है.
पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सारे कार्यक्रम रद्द