मंडी: लॉक डाउन के चलते प्रशासन जिलाभर में प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवा रहा है. पंचायत प्रधानों व वार्ड पंचों के माध्यम से प्रशासन को ऐसे लोगों की सूची मिल रही है. इस तरह की डिमांड पर राशन देने पहुंची प्रशासन की टीम आटे-चावल व अन्य खाद्य सामग्री से भरे कनस्तर देख कर दंग रह गई. रविवार को मंडी जिला मुख्यालय के भ्यूली में एक मामला सामने आया है, जहां घर में कुछ न होने का हवाला देकर राशन की मांग की जा रही है.
चावल व आटे के कनस्तर भरे हुए मिले
इस दौरान मौके पर पहुंची टीम ने जांच-पड़ताल की और वहां चावल व आटे के कनस्तर भरे हुए मिले. इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्री भी भरपुर मात्रा में उपलब्ध थी. चावल व आटे से भरी बोरियां भी मौके पर मिली.
झूठ बोलने पर होगी कानूनी कार्रवाई-एसडीएम
इस संबंध में एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि भ्यूली में राशन होने के बावजूद राशन की मांग का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो कानूनी कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी
प्रशासन मुहैया करवा रहा राशन
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों व कुछ परिवारों को राशन की दिक्कत पेश आ रही है. ऐसे लोगों को प्रशासन खुद राशन मुहैया करवा रहा है, लेकिन राशन होने के बावजूद खाद्य सामग्री की मांग के मामलों पर प्रशासन निगरानी कर रहा है. राशन देने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, राशन, सब्जी, दवाइयां खरीदने के लिए प्रशासन कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील भी दे रहा है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी कई स्थानों से राशन होने के बाद भी प्रशासन से मदद मांगी गई थी. प्रशासन जब इन्हें राशन पहुंचाने घर पहुंचा तो इनके पास एक सप्ताह का पूरा राशन पाया गया था. ऐसे मामलों पर प्रशासन कड़ा संज्ञान भी ले रहा है.