कुल्लू: जिला कुल्लू के पुलिस थाना बंजार के तहत पंजाब नंबर की गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की गई. पुलिस ने गाड़ी से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक बंजार पुलिस ने मंगलवार रात को बठाहड़ रोड पर नाका लगाया हुआ था, इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका, पुलिस को देखकर दोनों हड़बड़ा गए. तलाशी लेने पर गाड़ी से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियो की पहचान शम्मी निवासी मोहल्ला जोड़ियां तहसील गुरशनकर जिला गुरदासपुर ओर जसवीर निवासी बड़ेसरो जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है.