ETV Bharat / state

Himachal Snowfall: लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर हिमपात, बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों की बढ़ी उम्मीदें - हिमाचल प्रदेश

लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से पूरा क्षेत्र में हिमपात की सफेद चादर दिख रही है. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि बर्फबारी होने से मनाली और लाहौल में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगी. (Himachal Snowfall) (Snowfall in Lahaul and Manali) (Manali Snowfall) (Himachal weather update)

Himachal Snowfall
लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर हिमपात
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:48 PM IST

लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर बर्फबारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. वही, आज लाहौल स्पीति के ऊपरी ग्रामीण इलाकों में शाम के समय हिमपात देखने को मिला. जिसके चलते पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है. इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों के साथ-साथ रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी हुई है. आज जो भी सैलानी रोहतांग दर्रा का दीदार करने के लिए पहुंचे थे. वे आसमान से बर्फ को गिरता देख काफी रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया.

लाहौल और मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से क्षेत्र का तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. लाहौल घाटी में किसानों के कृषि कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं. वहीं, लाहौल और मनाली में बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी के चलते मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी में पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी.

बता दें कि हिमाचल में पिछले दिनों आई आपदा के बाद से राज्य में सड़के क्षतिग्रस्त होने से मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी के भी पर्यटन स्थल सूने पड़े हैं. सरकार द्वारा जहां सड़कों की हालत को सुधरा गया है. वहीं, अब सैलानी भी मनाली के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का रूप कर रहे हैं. अब पर्यटन कारोबारी को भी उम्मीद जग गई है कि अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी होती है तो, बर्फ देखने की चाहत सैलानियों को फिर से मनाली की ओर ले आएगी.

पर्यटन कारोबारी मुकेश ठाकुर, जसवंत ठाकुर, मोहन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद से ही मनाली के होटल खाली चल रहे हैं. वहीं, वीकेंड पर भी सैलानियों की संख्या अभी काफी कम है. अब उन्हें उम्मीद है कि सर्दियों के दौरान बर्फबारी को देखने के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से कुल्लू मनाली का रुख करेंगे, जिससे यहां के पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें: Kinnaur News: किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की 'सफेद चादर', जिले में बढ़ी ठंड

लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर बर्फबारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. वही, आज लाहौल स्पीति के ऊपरी ग्रामीण इलाकों में शाम के समय हिमपात देखने को मिला. जिसके चलते पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है. इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों के साथ-साथ रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी हुई है. आज जो भी सैलानी रोहतांग दर्रा का दीदार करने के लिए पहुंचे थे. वे आसमान से बर्फ को गिरता देख काफी रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया.

लाहौल और मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से क्षेत्र का तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. लाहौल घाटी में किसानों के कृषि कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं. वहीं, लाहौल और मनाली में बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी के चलते मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी में पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी.

बता दें कि हिमाचल में पिछले दिनों आई आपदा के बाद से राज्य में सड़के क्षतिग्रस्त होने से मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी के भी पर्यटन स्थल सूने पड़े हैं. सरकार द्वारा जहां सड़कों की हालत को सुधरा गया है. वहीं, अब सैलानी भी मनाली के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का रूप कर रहे हैं. अब पर्यटन कारोबारी को भी उम्मीद जग गई है कि अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी होती है तो, बर्फ देखने की चाहत सैलानियों को फिर से मनाली की ओर ले आएगी.

पर्यटन कारोबारी मुकेश ठाकुर, जसवंत ठाकुर, मोहन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद से ही मनाली के होटल खाली चल रहे हैं. वहीं, वीकेंड पर भी सैलानियों की संख्या अभी काफी कम है. अब उन्हें उम्मीद है कि सर्दियों के दौरान बर्फबारी को देखने के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से कुल्लू मनाली का रुख करेंगे, जिससे यहां के पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें: Kinnaur News: किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की 'सफेद चादर', जिले में बढ़ी ठंड

Last Updated : Oct 14, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.