किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले पांच दिन तक मौसम सुहावना रहा. पांच दिन खिली धूप के बीच लोगों ने घरों से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेने के साथ रोजमर्रा के काम भी करते नजर आए.
कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद सोमवार को एक बार फिर से आसमान में काले बादल छाने लगे हैं और पहाड़ियों पर बर्फबारी भी शुरू हुई है. वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए अब निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं. इस कारण अब एक बार फिर से बर्फबारी से लोगों के काम प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा बिजली, पानी व सड़कें बंद होने की समस्या एकबार फिर से पैदा हो सकती है. साथ ही लोगों को घरों में दुबक कर बैठने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
किन्नौर में बर्फबारी से अब तक कई क्षेत्रों में ग्लेशियर गिरने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. बर्फबारी के कारण अब तक किन्नौर में 16 बार ग्लेशियर गिर चुके हैं जबकि 14 बार भूस्खलन हुआ है. ऐसे में पर्यटकों व अन्य यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रशासन की तरफ से उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने पर्यटकों को मौसम के मिजाज को देखते हुए किन्नौर की ओर सफर न करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की प्रतिभा रांटा छोटे पर्दे पर दिखाएंगी अपनी 'प्रतिभा', सीरियल में निभाएंगी मेन रोल