ETV Bharat / bharat

नए साल पर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में तापमान -6 डिग्री, जानें दिल्ली, राजस्थान, UP का हाल - JAMMU KASHMIR FREEZES

नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके ठंड रही. वहीं, दिल्ली में भी तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

Kashmir freezes
कश्मीर में तापमान माइनस 6 डिग्री (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई है, क्योंकि इस पूरे क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी पारा माइनस में पहुंच गया.

इस बीच दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) ने शहर की बेघर आबादी के लिए शेल्टर के रूप में 235 पैगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे इलाकों में भी नाइट शेल्टर बनाए गए हैं.ठंड से बचने के लिए दिल्ली के लोग अलाव के आसपास भी इकट्ठा होते देखे गए.

राजस्थान में तापमान में गिरावट
आईएमडी के अनुसार राजस्थान के जयपुर में सुबह साढ़े 8 बजे तापमान गिरकर 7.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि बीकानेर और चूरू में क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर प्रदेश
वहीं, नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके ठंड रही. अयोध्या कोहरे की चादर में लिपटा रहा, मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, बुधवार के बाद कड़ाके की ठंड कम होने की उम्मीद है.

जम्मू कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. वहीं, श्रीनगर स्थित डल झील भीषण ठंड के कारण जमी रही. आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे श्रीनगर में -1.5 डिग्री, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बनिहाल और कुपवाड़ा में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

गौरतलब है कि ठंड के बावजूद लोगों ने नए साल का जश्न उत्साह के साथ मनाया. इस मौके पर सड़कों पार्कों में भीड़ इकठ्ठा हुई और 2025 का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- देशभर में नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट से लेकर धार्मिक स्थलों पर उमड़े लोग

नई दिल्ली: उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई है, क्योंकि इस पूरे क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी पारा माइनस में पहुंच गया.

इस बीच दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) ने शहर की बेघर आबादी के लिए शेल्टर के रूप में 235 पैगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे इलाकों में भी नाइट शेल्टर बनाए गए हैं.ठंड से बचने के लिए दिल्ली के लोग अलाव के आसपास भी इकट्ठा होते देखे गए.

राजस्थान में तापमान में गिरावट
आईएमडी के अनुसार राजस्थान के जयपुर में सुबह साढ़े 8 बजे तापमान गिरकर 7.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि बीकानेर और चूरू में क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर प्रदेश
वहीं, नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके ठंड रही. अयोध्या कोहरे की चादर में लिपटा रहा, मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, बुधवार के बाद कड़ाके की ठंड कम होने की उम्मीद है.

जम्मू कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. वहीं, श्रीनगर स्थित डल झील भीषण ठंड के कारण जमी रही. आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे श्रीनगर में -1.5 डिग्री, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बनिहाल और कुपवाड़ा में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

गौरतलब है कि ठंड के बावजूद लोगों ने नए साल का जश्न उत्साह के साथ मनाया. इस मौके पर सड़कों पार्कों में भीड़ इकठ्ठा हुई और 2025 का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- देशभर में नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट से लेकर धार्मिक स्थलों पर उमड़े लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.