हैदराबाद: 2024 को विदा करने के बाद पूरे दुनिया ने 2025 का धूमधाम से स्वागत किया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों ने भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर 2024 को विदा किया और 2025 का वेलकम किया. फिल्मी सितारों ने अपने न्यू सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही अपने फैंस को विश किया है. आइए एक नजर डालते हैं सितारों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर...
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी चर्चे में रहते है. उनका सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर उनके फैंस के चेहरे में मुस्कान ला देती है. बिग बी ने आधी रात को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया है, वो भी अपने अनोखे अंदाज में. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) कई पोस्ट डाले. एक पोस्ट में बिग बी ने लिखा है, 'वर्ष नव, हर्ष नव, जीवन उत्कर्ष नव; नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव प्रवाह'. वहीं, दूसरे पोस्ट में '2025 जिंदाबाद' लिखा है. शहंशाह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, 'चल पड़ा, 365 दिनों के लिए'.
T 5240 - वर्ष नव, हर्ष नव, जीवन उत्कर्ष नव ; नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव प्रवाह 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2024
a new year , a new happiness , a new eminence .. a new desire , a new path , a new flow of life .. 🙏
2025
T 5241 .... 2025 !!! ज़िंदाबाद
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2024
T 5242 - चल पड़ा, ३६५ दिनों के लिए
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2024
Bye Bye 2024 & Welcome 2025 !! 🎉🥳🎊🍾
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 1, 2025
May the year 2025 give all of us New Hopes,Aspirations, Life & Career goals and the Drive & Energy to realise them all. May the Glory of Indian Cinema spread farther and shine brighter!!
Happy New Year to All ! May Love, Laughter and Joy…
चिरंजीवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी ने 2024 को अलविदा करते हुए 2025 का वेलकम किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपने फैंस को विश करते हुए लिखा है, 'बाय बाय 2024 और वेलकम 2025. साल 2025 हम सभी को नई उम्मीदें, आकांक्षाएं, जीवन और करियर के लक्ष्य और उन्हें साकार करने की प्रेरणा और ऊर्जा दे. भारतीय सिनेमा की महिमा और अधिक फैले और और अधिक चमके. सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं,. प्यार, हंसी और एकजुटता की खुशी हमारे जीवन को नए साल में भर दे'.
एक नया साल, एक नई उम्मीद। ✨
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2025
A fresh start for us all.
This new year, let’s remember to live, love, and laugh more. Wishing you and your families a blessed and wonderful 2025! ❤️ pic.twitter.com/IIbhCiBJ3v
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फैंस को विश करते हुए एक्स पर लिखा है, 'एक नया साल, एक नई उम्मीद. हम सभी के लिए एक नई शुरुआत. इस नए साल में, आइए हम जीना, प्यार करना और खुश रहना याद रखें. आपको और आपके परिवारों को खूबसूरत 2025 की शुभकामनाएं'.
Happy New Year to each and every one of you . Happy New year to all my Fans . I l love you all 🖤
— Allu Arjun (@alluarjun) December 31, 2024
Wishing you all a very Happy New Year 2025. May this year bring you joy and success.
— Jr NTR (@tarak9999) December 31, 2024
अल्लू अर्जुन
'पुष्पा 2' और संध्या थिएटर मामले को लेकर सुर्खियों में छाए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी फैंस को विश किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हर एक और सभी को हैप्पी न्यू ईयर. मेरे सभी फैंस को हैप्पी न्यू ईयर. आई लव यू ऑल'.
नयनतारा-विग्नेश
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने अपना नया साल दुबई में मनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बुर्ज खलीफा के साथ पति-फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है. बैकग्राउंड में न्यू ईयर के जश्न के साथ फायरवर्क की झलक देखी जा सकती है. कपल ने अपने इस खूबसूरत पल को एक बड़े नोट के साथ जोड़ा है और अपने चाहने वालों नए साल की शुभकामनाएं दी है.
जूनियर एनटीआर
'देवरा- पार्ट 1' स्टार जूनियर एनटीआर ने अपने चाहने वालों को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए एक्स का सहारा लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2025. ये साल आप सभी के लिए खूब सारी खुशियां और सक्सेस लेकर आए'.
अजय देवगन- काजोल
आज (1 जनवरी) नए साल के मौके पर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है और अपने फैंस को न्यू सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हुए उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश किया है. वहीं, उनकी पत्नी-एक्ट्रेस काजोल ने अपने के लिए प्रार्थना करते लिए नए साल का स्वागत किया है. स्टार कपल के इस सेलिब्रेशन में दृष्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता पति-एक्टर वत्स्ल के साथ शामिल हुईं.
राजकुमार राव
'स्त्री 2' एक्टर राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्त्री पत्रलेखा के साथ तस्वीर पोस्ट की और अपने फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर 2025' विश किया है. तस्वीर में कपल को एक बड़ी-सी स्माइल के साथ देखा जा सकता है.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट शेयर किए. नए साल की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'ट्रू ओर फॉल्स? मैं आज 11 बजे सो जाऊंगी'. इस पोस्ट के कुछ समय के बाद स्त्री एक्ट्रेस ने अपने फैंस को मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'सही जवाब- ट्रू. शुभ रात्रि मैं चली सोने. लेट नाइट वाले, तुमको तो मम्मी देखेगी'.
अन्य सितारें
विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, कंगना रनौत, आर. माधवन, सोनाक्षी सिन्हा, एटली, नीतू कपूर उनकी बेटी रिद्धिमा, रवीना टंडन समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपने सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की है. नीतू कपूर और रिद्धिमा के पोस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी झलक देखने को मिली है.