सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन सड़क हादसों का दौर शुरू हो गया है. ताजा मामले में जिला सिरमौर में हरियाणा के पर्यटकों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पर्यटकों की कार के खाई में गिरने से कार सवार 4 लोगों में से 2 को गंभीर चोटें आई हैं.
नाहन के लिए मरीज रेफर
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर आज बड़यालटा के पास यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार में सवार 4 लोगों में से 2 ठीक हैं, जबकि 2 की टांगों में काफी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों व 108 एंबुलेंस टीम ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया है.
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया, "हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है."
शिमला में 3 कार सवारों की मौत
वहीं, राजधानी शिमला में भी नए साल के पहले ही दिन दर्दनाक हादसा सामने आया है. शिमला के ठियोग के मतियाना में एक कार खाई में गिर गई. कार में तीन युवक सवार थे. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे. गौरतलब है कि नए साल की पूर्व संथ्या पर बर्फ देखने व घूमने फिरने के लिए हर साल पड़ोसी राज्यों से काफी सैलानी हिमाचल में पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार कई पर्यटक यहां सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं.