ETV Bharat / state

किन्नौर में NH-5 पर हुआ भारी लैंडस्लाइड, घंटों की मशक्कत के बाद BRO ने बहाल किया सड़क मार्ग

ठोपन में बुधवार को एनएच-5 पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग हुआ बाधित. BRO ने लोगों को सड़क मार्ग से गुरजते समय दी एहतियात बरतने की हिदायत.

किन्नौर में भूस्खलन
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 6:43 AM IST

किन्नौर: जिला के ठोपन में बुधवार को एनएच-5 पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हो गया. हादसे के वक्त सड़क पर काम कर रहे मजदूर भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, मजूदरों को पहाड़ी से चट्टान खिसकने का आभास हुआ और वे समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए कि अचानक ही पहाड़ी से भारी मलबा एनएच पर गिरा, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.

किन्नौर में भूस्खलन

सड़क मार्ग से मलबा हटाते हुए करीब छह घंटे लग गए. बीआरओ की टीम ने एक तरफा वाहनों के लिए मार्ग बहाल तो कर दिया है, लेकिन पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं. बीआरओ के अधिकारी बीके राघव ने लोगों को सड़क मार्ग से गुजरते समय एहतियात बरतने की हिदायत दी है.

किन्नौर: जिला के ठोपन में बुधवार को एनएच-5 पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हो गया. हादसे के वक्त सड़क पर काम कर रहे मजदूर भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, मजूदरों को पहाड़ी से चट्टान खिसकने का आभास हुआ और वे समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए कि अचानक ही पहाड़ी से भारी मलबा एनएच पर गिरा, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.

किन्नौर में भूस्खलन

सड़क मार्ग से मलबा हटाते हुए करीब छह घंटे लग गए. बीआरओ की टीम ने एक तरफा वाहनों के लिए मार्ग बहाल तो कर दिया है, लेकिन पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं. बीआरओ के अधिकारी बीके राघव ने लोगों को सड़क मार्ग से गुजरते समय एहतियात बरतने की हिदायत दी है.


---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Apr 24, 2019, 9:53 PM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-24 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर में बारिश शुरू,ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फ़बारी शुरू ।


जनजातीय जिला किन्नौर में शाम आठ बजे के बाद लगातार बारिश के चलते ठंड का कहर बढ़ गई है। जिला के निचले क्षेत्र,पोवारी,टापरी,किल्बा,भावानगर निगुलसारी,चोरा में लगातार बारिश के चलते पहाड़ियों से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है प्राप्त जानकारी अनुसार नाथपा झूला के समीप बारिश के चलते पहाड़ी से मलवा गिरने की सूचना है फिलहाल सड़क बाधित नही हुआ है लेकिन खतरा बना हुआ है वही तेज़ बारिश के चलते पाँगी नाले के समीप भी पहाड़ी से चट्टान टूट कर एनएच-5 पर आ गिरा जिसे बीआरओ ने मशीन लगाकर बहाल कर दिया है,वही जिला के ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फ़बारी जारी है जिसके कारण ठंड का प्रकोप बना हुआ है,इस बारिश से जहां जिला के निचले क्षेत्रो में बागवानों की खुशी का ठिकाना नही वही ऊपरी क्षेत्रो में अभी सेब की फ्लावरिंग चली हुई है क्यों कि अभी सेब की सेटिंग नही हुई है जिसके कारण जिला के अप्पर किन्नौर में बारिश के बाद सेब के बागवानों की मुश्किलें बढ़ सकती है । वही बारिश से लोगो व बाहर से आये पर्यटकों को गर्मी से निजात मिली है वही तपती ज़मीन को भी ठंडक मिली है और किसानों के फसलों को भी यह बारिश अमृत पान का काम कर गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.