धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत अगस्त/सितंबर 2020 में ली जाने वाली मिडिल, मैट्रिक और जमा-2 कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरु कर दिया है. 8वीं, 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 24 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 25 जुलाई के बाद से 31 जुलाई तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा.
इस परीक्षा के लिए फ्रेश एडमिशन, एडिशन विषय, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस आदि के परीक्षार्थी पात्र होंगे. री-अपीयर के तहत प्रवेश पत्र भरने के लिए तिथियों का निर्धारण अलग से परीक्षा परिणाम घोषणा होने के साथ ही किया जाएगा. इसके अलावा मार्च 2009 या इसके बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं में अनुतीर्ण हुए परीक्षार्थी ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट के लाभ के साथ उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त एनआईओएस/सीबीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में अनुर्तीण रहे परीक्षार्थी भी इस परीक्षा के लिए ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्डों से अनुतीर्ण परीक्षार्थियों को टीओसी. का लाभ केवल 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए दिया जाएगा और यह परीक्षा वर्तमान में हिप्र राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत प्रचलित विषयों में ही दी जा सकेगी. डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोई भी प्रवेश पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. साथ ही तय तिथियों के बाद कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में तीन लोगों ने जीती कोरोना से जंग, बुधवार को नहीं आया नया मामला