जलगांव : महाराष्ट्र के पलाधी गांव में मंगलवार देर रात मामूली बात पर दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद तीन-चार वाहनों में आग लगा दी गई. साथ ही उपद्रवियों ने कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. हालात को देखते हुए यहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले में 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी कविता नेरकर ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को मंत्री गुलाबराव पाटिल के वाहन से टक्कर लगने के बाद झगड़ा शुरू हो गया था. इस दौरान दोनों गुट आमने-सामने आ गए. हालांकि इस दौरान मंत्री गुलाबराव पाटिल उस समय वाहन में नहीं थे. बल्कि गुलाबराव पाटिल की पत्नी कार में यात्रा कर रहीं थीं.
दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद बदमाशों ने रात साढ़े 12 से एक बजे के बीच गैराज के सामने खड़े तीन-चार चार पहिया वाहनों में आग लगा दी. घटना की सूचना पाकर गैराज में काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वाहनों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. वहीं वाहनों में आग लगाए जाने की घटना की सूचना पुलिस कर्मियों को भी देर से मिली. इस बीच उपद्रवियों ने दो से तीन दुकानों में आग लगा दी.
बताया जाता है कि इस दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग से गाड़ियां और दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं. घटना के बाद से गांव में फिलहाल शांति है लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
घटना को देखते हुए पुलिस के द्वारा गांव में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई. गांव में धारा 144 के साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही पलाधी थाने में देर रात तक मामले दर्ज करने का काम जारी था.
मामले के देखते हुए पुलिस ने देर रात सात से आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. वहीं रात से ही यहां पर एसपी और एडिशनल एसपी की टुकड़ी तैनात थी.
ये भी पढ़ें- मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद