ETV Bharat / bharat

सूरत में स्टील प्लांट में ब्लास्ट, चार कर्मचारी जिंदा जले, परिजनों ने जमकर हंगामा किया - SURAT STEEL PLANT FIRE

सूरत के हजीरा में आर्सेलर मित्तल कंपनी में ब्लास्ट होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है.

Four workers killed after fire at steel plant in Hazira industrial area of Surat Gujarat
सूरत में स्टील प्लांट में ब्लास्ट, चार कर्मचारी जिंदा जले, परिजनों ने जमकर हंगामा किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 4:06 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत में हजीरा की आर्सेलर मित्तल कंपनी में एक बार फिर विस्फोट की घटना हुई है. बताया गया कि कोरेक्स आयरन स्मेल्टिंग प्लांट-2 में ब्लास्ट के बाद अचानक आग लग गई और पास में लिफ्ट रिपेयरिंग का काम कर रहे चार ठेका कर्मचारीयों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कंपनी का एक स्थायी कर्मचारी घायल हो गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑक्सीजन लीकेज की वजह से ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग गई.

हजीरा में आर्सेलर मित्तल कंपनी का कोरेक्स प्लांट-2 शटडाउन के बाद दोबारा चालू किया गया था, तभी ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में यूबी एलिवेटर्स के चार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की प्लांट में लिफ्ट की मरम्मत के दौरान जिंदा जलने से मौत हो गई.

डीएनए टेस्ट से शवों की पहचान
देर रात चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण घटना के अगले दिन सुबह डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए रिपोर्ट के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.

कंपनी ने घटना को छिपाने की कोशिश की
आरोप है कि इस घटना के बाद कंपनी के अधिकारियों ने पहले तो घटना को छिपाने की काफी कोशिश की. कंपनी के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी भी नहीं दी. साथ ही जिला कलेक्टर, पुलिस या अधिसूचित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. हालांकि, एक साथ चार कर्मचारियों की मौत के बाद कंपनी ने जिला कलेक्टर और पुलिस को देर से सूचना दी.

अधिकारियों ने बताया कि कोरेक्स प्लांट-2 में लोहे को पिघलाने का काम किया जाता है. इस प्लांट में चिमनी से गुजरने वाली ऑक्सीजन के रिसाव के कारण आग लगी. ऑक्सीजन रिसाव के कारण की अब जांच की जा रही है.

मृतकों के परिजनों में आक्रोश
एएम/एनएस कंपनी में हुए विस्फोट की घटना में चार कर्मचारियों की मौत से उनके परिवार में मातम है. वहीं परिवारजनों ने कंपनी के संचालकों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. जब मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल आए तो पता चला कि चारों की मौत हो चुकी है. परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक एएम/एनएस कंपनी के सब-कॉन्ट्रैक्टर के साथ परिवारजनों खूब बहस हुई.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा, अमेरिकी अदालत ने लगाई मुहर

सूरत: गुजरात के सूरत में हजीरा की आर्सेलर मित्तल कंपनी में एक बार फिर विस्फोट की घटना हुई है. बताया गया कि कोरेक्स आयरन स्मेल्टिंग प्लांट-2 में ब्लास्ट के बाद अचानक आग लग गई और पास में लिफ्ट रिपेयरिंग का काम कर रहे चार ठेका कर्मचारीयों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कंपनी का एक स्थायी कर्मचारी घायल हो गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑक्सीजन लीकेज की वजह से ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग गई.

हजीरा में आर्सेलर मित्तल कंपनी का कोरेक्स प्लांट-2 शटडाउन के बाद दोबारा चालू किया गया था, तभी ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में यूबी एलिवेटर्स के चार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की प्लांट में लिफ्ट की मरम्मत के दौरान जिंदा जलने से मौत हो गई.

डीएनए टेस्ट से शवों की पहचान
देर रात चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण घटना के अगले दिन सुबह डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए रिपोर्ट के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.

कंपनी ने घटना को छिपाने की कोशिश की
आरोप है कि इस घटना के बाद कंपनी के अधिकारियों ने पहले तो घटना को छिपाने की काफी कोशिश की. कंपनी के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी भी नहीं दी. साथ ही जिला कलेक्टर, पुलिस या अधिसूचित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. हालांकि, एक साथ चार कर्मचारियों की मौत के बाद कंपनी ने जिला कलेक्टर और पुलिस को देर से सूचना दी.

अधिकारियों ने बताया कि कोरेक्स प्लांट-2 में लोहे को पिघलाने का काम किया जाता है. इस प्लांट में चिमनी से गुजरने वाली ऑक्सीजन के रिसाव के कारण आग लगी. ऑक्सीजन रिसाव के कारण की अब जांच की जा रही है.

मृतकों के परिजनों में आक्रोश
एएम/एनएस कंपनी में हुए विस्फोट की घटना में चार कर्मचारियों की मौत से उनके परिवार में मातम है. वहीं परिवारजनों ने कंपनी के संचालकों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. जब मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल आए तो पता चला कि चारों की मौत हो चुकी है. परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक एएम/एनएस कंपनी के सब-कॉन्ट्रैक्टर के साथ परिवारजनों खूब बहस हुई.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा, अमेरिकी अदालत ने लगाई मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.