नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग की घोषणा की है, जहां भारतीय बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन के कारण इस रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है तो वहीं, भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है. बुमराह उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं पहुंच पाया है.
बुमराह का नया रिकॉर्ड
बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5 विकेट हॉल के साथ कुल 9 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के लिए अब तक के सर्वाधिक 907 रेटिंग अंक भी हासिल किए हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में 904 से अधिक रेटिंग अंक हासिल नहीं किए थे. पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग स्कोर पाने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं. अगस्त 2019 में कमिंस के 914 रेटिंग अंक थे.
India star smashes rankings record after Boxing Day Test exploits 💪https://t.co/EzHceJFkxZ
— ICC (@ICC) January 1, 2025
बुमराह ने सबको पीछे छोड़ा
एक सप्ताह पहले ही जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 904 रेटिंग अंक हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने थे और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. दिसंबर 2016 में अश्विन के 904 रेटिंग अंक थे. अब बुमराह ने 907 की रेटिंग हासिल कर भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के रूप में मिला है. इस सीरीज में उन्होंने अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 30 विकेट लिए हैं.
🚨 JASPRIT BUMRAH - INDIA'S HIGHEST RATED BOWLER IN HISTORY WITH 907 POINTS. 🚨 pic.twitter.com/M3CVxSYnrW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2025
कंगारू गेंदबाजों को भी फायदा
जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. हेजलवुड दूसरे और कमिंस तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कगिसो रबाडा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जैनसेन 6 स्थान की छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा शीर्ष-10 टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. जडेजा 10वें स्थान पर हैं.