नूरपुर: हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया के प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि नूरपुर शहर में बिजली और पानी की समस्या को बहुत जल्द हल कर दिया जाएगा. शहर की पहले वाली नगर कमेटी ने कभी उनका सहयोग नहीं किया. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भी कमेटी ने उनसे मुलाकात तक नहीं की.
कमेटी ने नहीं बनाया तालमेल
राकेश पठानिया ने कहा कि अगर कमेटी ने उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत करवाया होता तो उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया होता, लेकिन नगर कमेटी ने उनके साथ कोई तालमेल नहीं बनाया. पठानिया ने कहा कि अब जो नई नगर परिषद बनकर आई है वो बीजेपी समर्थित कमेटी है. कमेटी के साथ मिलकर सभी समस्याओं के निवारण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.
शहर के विकास के लिए होगा काम
पठानिया ने कहा कि उन्होंने जो नारा दिया है 'मेरा नूरपुर, स्वच्छ नूरपुर और हरा भरा नूरपुर' के तहत विकास के कामों को अंजाम दिया जाएगा. पठानिया ने कहा कि नगर परिषद कमेटी के चुनाव पूरे हो गए हैं और अब कोई पक्ष-विपक्ष नहीं रह जाता है. अब एक उद्देश्य से पूरे शहर के विकास के लिए बिना भेदभाव के काम किया जाएगा और कमेटी को साथ लेकर इसी उद्देश्य से वो आगे बढ़ेंगे.
पढ़ें: वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में किया गया विजय रैली का आयोजन, लोगों का जताया आभार