धर्मशाला: प्रदेश के दूसरे नगर निगम में शुमार धर्मशाला में प्लास्टिक खरीद के लिए चार कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे. इन कलेक्शन सेंटर्स पर 75 रुपये किलो सिंगल प्लास्टिक खरीदा जाएगा. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने प्रयास शुरू करते हुए टेंडर लगा दिए हैं.
इसके चलते शहर में जगह-जगह बिखरे प्लास्टिक के सही प्रबंधन के उद्देश्य से निगम ने चार कलेक्शन सेंटर बनाने का फैसला लिया है. यह चार प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर भागसूनाग, चरान खड्ड, नोरबूलिंग्का और शीला चौक में होंगे, जहां शहरवासी घरों में इकट्ठे प्लास्टिक को बेचकर कमाई कर सकेंगे. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और सुंदरता को बहाल रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में चार प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है, जिसके टेंडर कर दिए गए हैं. ये कलेक्शन सेंटर भागसूनाग, चरान खड्ड, नोरबूलिंग्का और शीला चौक में होंगे. लोगों से सिंगल प्लास्टिक 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जाएगा.