भोरंज/हमीरपुर: भोरंज पंचायत के वार्ड नंबर-2 में संपर्क मार्ग का निर्माण काम पूरा हो चुका है. मार्ग के निर्माण में करीब 3 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य भोरंज पवन चंदेल ने बताया कि संपर्क मार्ग को जनता के लिए समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को अब बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पवन चंदेल ने कहा कि भोरंज में आने वाले समय में विकास के कामों को और तेजी से करने की कोशिश की जाएगी. पवन चंदेल ने भोरंज में एक प्रेस वार्ता में अपने क्षेत्र में करवाए गए कामों को गिनवाया. जिला परिषद ने कहा कि बस्सी चौक में भोरंज की जनता का दिल बस्ता है. भोरंज आने व जाने वाला हर व्यक्ति बस्सी चौक पर बैठता है.
पवन चंदेल ने बताया कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है और उनकी कोशिश रहती है कि वह जनता की सेवा करने में पीछे न रहे. उन्होंने कहा कोरोना काल में भी वह हर हाल में देश की जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी दानी सज्जनों के सहयोग से लोगों को राशन पंंहुचने का प्रयास किया गया था. उन्होंने लोगों से देश में विषम परिस्थितों में फंसे लोगों के उद्धार व उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया है . उन्होंने बताया कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को प्रशासन के समक्ष हमेशा उठाते रहते हैं और उसका समाधान करवाने की कोशिश करते रहते है.
ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर्स कर रहे यात्रियों की सेहत से खिलवाड़