हमीरपुर में मकान के किराए को लेकर विवाद के बीच चाकू से किया वार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी - Attempt to Murder Case Accused on Police Remand
Hamirpur Attempt to Murder Case Accused on Police Remand: हमीरपुर जिले में मकान के किराए पर हुई बहस पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से वार कर दिया था. मामले में आज अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Nov 25, 2023, 12:33 PM IST
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस थाना हमीरपुर के तहत प्रताप नगर में मकान के किराए को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई की एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से वार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने साथ किराए पर रह रहे व्यक्ति के पेट और पीठ पर चाकू से वार किया. जिसके बाद आरोपी को हमीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
हमीरपुर पुलिस द्वारा घायल का बयान दर्ज किया गया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां उसे आज 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. - डॉ. आकृति शर्मा, एसपी हमीरपुर
क्या है पूरा मामला: हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर में कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाला व्यक्ति किराए के मकान में रहता है. उसके साथ ही हमीरपुर से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति अपनी माता के साथ रहता है. बीते मंगलवार को मकान के किराए को लेकर दोनों में बहस बाजी हो गई. बहस बाजी के बीच ही हमीरपुर निवासी ने कांगड़ा निवासी के पेट और पीठ पर चाकू से वार कर दिया. जिससे कांगड़ा निवासी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल व्यक्ति के बयान पर हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और आज उसे कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढे़ं: नशा मुक्ति केंद्र युवक मौत मामला सुलझा, बेरहमी से पिटाई करने पर हुई थी मौत, 5 लोग गिरफ्तार