ETV Bharat / sports

माइकल क्लार्क ने स्टार्क बोल्ट रबाडा को नहीं बल्कि इस भारतीय को बताय तीनों फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज - BEST BOWLER IN ALL FORMATS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह को तीनों फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज बताया है.

माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 8, 2025, 10:30 PM IST

हैदराबाद: जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था. इसके अलावा उन्होंने सीरीज के दो मैचों में कप्तानी भी की थी. जिस में से उन्होंने एक में जीत भी दर्ज की थी. उसके बाद से हर कोई बुमराह की गेंदबाजी के साथ साथ उनकी कप्तानी की भी तारीफ कर रहा है और उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है.

माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह को बेस्ट गेंदबाज बताया
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है और उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है. क्लार्क ने ईएसपीएन के कार्यक्रम अराउंड द विकेट में कहा, 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद जब मैं बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोच रहा था तो मुझे वास्तव में लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.

उन्होंने यह भी कहा, 'मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा को टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन किसी भी ऐसे व्यक्ति के संबंध में जिसने तीनों प्रारूप खेले हैं, मुझे लगता है कि वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं. किसी भी परिस्थिति, किसी भी प्रारूप में, यह लड़का अद्भुत है.'

ऑस्ट्रेलिया दौर पर बुमराह का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए. क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत शायद सिडनी में 20 रन पीछे रह गया. हालांकि, बुमराह के टीम में होने से मुझे लगता था कि भारत जीत दर्ज कर लेगा. बुमराह अच्छे गेंदबाज होने के साथ ही साथ टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों से कहीं बेहतर हैं.'

माइकल क्लार्क के बारे में
माइकल जॉन क्लार्क एक ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर हैं. वे 2011 से 2015 के बीच टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल दोनों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान थे. ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के अपने समय क्लार्क ने 2007 क्रिकेट विश्व कप, 2015 क्रिकेट विश्व कप जिसमें वे विजेता कप्तान थे, और 2006 ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. क्लार्क दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज थे, कभी कभी बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते थे, उन्होंने 2015 एशेज श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया.

यह भी पढ़ें

1978 में बनने वाला रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने 2025 में तोड़ा, किस दिग्गज स्पिनर के नाम था 47 साल तक यह रिकार्ड ?

एक शानदार करियर को बर्बाद मत करो... इस खिलाड़ी ने बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने का विरोध करके सबको चौंकाया

हैदराबाद: जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था. इसके अलावा उन्होंने सीरीज के दो मैचों में कप्तानी भी की थी. जिस में से उन्होंने एक में जीत भी दर्ज की थी. उसके बाद से हर कोई बुमराह की गेंदबाजी के साथ साथ उनकी कप्तानी की भी तारीफ कर रहा है और उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है.

माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह को बेस्ट गेंदबाज बताया
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है और उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है. क्लार्क ने ईएसपीएन के कार्यक्रम अराउंड द विकेट में कहा, 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद जब मैं बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोच रहा था तो मुझे वास्तव में लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.

उन्होंने यह भी कहा, 'मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा को टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन किसी भी ऐसे व्यक्ति के संबंध में जिसने तीनों प्रारूप खेले हैं, मुझे लगता है कि वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं. किसी भी परिस्थिति, किसी भी प्रारूप में, यह लड़का अद्भुत है.'

ऑस्ट्रेलिया दौर पर बुमराह का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए. क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत शायद सिडनी में 20 रन पीछे रह गया. हालांकि, बुमराह के टीम में होने से मुझे लगता था कि भारत जीत दर्ज कर लेगा. बुमराह अच्छे गेंदबाज होने के साथ ही साथ टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों से कहीं बेहतर हैं.'

माइकल क्लार्क के बारे में
माइकल जॉन क्लार्क एक ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर हैं. वे 2011 से 2015 के बीच टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल दोनों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान थे. ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के अपने समय क्लार्क ने 2007 क्रिकेट विश्व कप, 2015 क्रिकेट विश्व कप जिसमें वे विजेता कप्तान थे, और 2006 ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. क्लार्क दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज थे, कभी कभी बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते थे, उन्होंने 2015 एशेज श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया.

यह भी पढ़ें

1978 में बनने वाला रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने 2025 में तोड़ा, किस दिग्गज स्पिनर के नाम था 47 साल तक यह रिकार्ड ?

एक शानदार करियर को बर्बाद मत करो... इस खिलाड़ी ने बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने का विरोध करके सबको चौंकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.