ETV Bharat / state

क्वार से मरीज को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया IGMC शिमला, परिजनों ने मुख्यमंत्री सुक्खू का जताया आभार - PATIENT AIRLIFT BY CM HELICOPTER

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने हेलीकॉप्टर से एक मरीज को क्वार से एयरलिफ्ट करवाया. मरीज का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है.

क्वार से मरीज को किया गया एयरलिफ्ट
क्वार से मरीज को किया गया एयरलिफ्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 15 hours ago

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, सीएम सुक्खू ने शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक मरीज की जिंदगी को बचाने के लिए तुरंत सक्रियता दिखाई. मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को जल्द एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए. जिसकी वजह से वक्त रहते मरीज को इलाज मिलने से राहत मिली.

बता दें कि वीरेंद्र ठाकुर उपमंडल अधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं. जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा, ऐसे में उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी. इस बारे में सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलीकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा. हेलीकॉप्टर क्वार पहुंचते ही मरीज वीरेंद्र और उनकी बेटी को शाम 4 बजकर 13 मिनट पर एयरलिफ्ट कर शाम 5 बजे तक शिमला के आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

आईजीएमसी शिमला के डॉक्टर ने कहा कि अब वीरेंद्र ठाकुर की हालत स्थिर हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी प्रशासन को मरीज को हर संभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इससे पहले भी दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया है. वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने मुख्यमंत्री को एयरलिफ्ट करके आईजीएमसी शिमला पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होगा HPTDC कार्यालय, जानें क्या है सरकार का प्लान?

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, सीएम सुक्खू ने शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक मरीज की जिंदगी को बचाने के लिए तुरंत सक्रियता दिखाई. मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को जल्द एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए. जिसकी वजह से वक्त रहते मरीज को इलाज मिलने से राहत मिली.

बता दें कि वीरेंद्र ठाकुर उपमंडल अधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं. जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा, ऐसे में उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी. इस बारे में सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलीकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा. हेलीकॉप्टर क्वार पहुंचते ही मरीज वीरेंद्र और उनकी बेटी को शाम 4 बजकर 13 मिनट पर एयरलिफ्ट कर शाम 5 बजे तक शिमला के आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

आईजीएमसी शिमला के डॉक्टर ने कहा कि अब वीरेंद्र ठाकुर की हालत स्थिर हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी प्रशासन को मरीज को हर संभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इससे पहले भी दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया है. वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने मुख्यमंत्री को एयरलिफ्ट करके आईजीएमसी शिमला पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होगा HPTDC कार्यालय, जानें क्या है सरकार का प्लान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.