कुल्लू: उत्तराखंड में 38वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के खिलाड़ियों ने राफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इन सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है.
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में शारदा नदी में करवाई गई थी. हिमाचल प्रदेश क्याकिंग एवं केनोइंग संगठन के कैप्टन नवीन कुमार ने बताया इस टीम में शिक्षा विभाग में कार्यरत पन्नालाल, संगीता देवी सहित अपूर्व चौधरी, गोविंद ठाकुर, अनामिका ठाकुर, सरिता ठाकुर, ईशा देवी और तानिया ठाकुर ने हिस्सा लिया.
![राफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/hp-kul-rafting-img-7204051_12022025145903_1202f_1739352543_880.jpg)
वहीं, टीम मैनेजर ज्योति राणा और टीम कोच शिवचंद भी शामिल रहे. नवीन कुमार ने बताया "हिमाचल की इस टीम ने महिलाओं की श्रेणी में रिवर रेस में कांस्य पदक जीता. मिक्स कैटेगरी में सलालम में रजत पदक, मिक्स कैटेगरी आर एक्स रेस कांस्य पदक और डाउन रिवर रेस में कांस्य पदक जीता है."
वहीं, महिला टीम की कप्तान संगीता देवी ने बताया "10 दिनों तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भी सभी खिलाड़ियों ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस अभ्यास का ही परिणाम रहा कि राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं."
आगामी समय में महिलाओं को भी इन सभी साहसिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, टीम के कोच शिव चंद ने बताया "इससे पहले भी जिला कुल्लू की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल अपने नाम किए हैं. ब्यास नदी की लहरों में कई खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है उत्तराखंड में जो जीत टीम ने हासिल की है. उसके लिए सभी खिलाड़ियों के प्रयास सराहनीय हैं."
राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल का 22वां नंबर
हिमाचल प्रदेश ने अब तक उत्तराखंड में जारी राष्ट्रीय खेलों में कुल 15 मेडल जीत लिए हैं. इनमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज की टीम टॉप पर है जिसके पास 65 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं, अंक तालिका में 48 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जबकि तीसरे नंबर पर हरियाणा है जिसके खाते में 39 गोल्ड आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 5 सालों बाद अपने परिवार से मिलने पर पदमा मुर्मू हुईं भावुक, हिमाचल के वृद्धाश्रम में काट रही थी दिन