चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चंबा-खजियार मार्ग पर बख्तर के पास कार गहरी खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से युवक को गहरी खाई से निकाला और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. हालांकि उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
खजियार में दुकान करता था मृतक
बताया जा रहा है कि युवक खजियार में दुकान करता था और सामान लाने के लिए खजियार से चंबा रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में ही गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी अरुल कुमार ने दी जानकारी
चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई थी और युवक को गहरी खाई से निकाला है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए PM स्वनिधि योजना बनी वरदान, जानें कुल कितने लोगों को मिला लाभ