बिलासपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश की अखंडता के विरुद्ध साजिश रचने का आरोप लगाया है. देश की अखंडता को तोड़ने की साजिश रचने वालों के खिलाफ 124a में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज न करने की बात से ये स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस अब दाऊद इब्राहिम, मौलाना मसूद अजहर व हाफीज सईद जैसे आंतकवादियों को समान सहित देश में बुलाना चाह रही है. जम्मू कश्मीर से अफस्पा हटाने का सीधा अर्थ है कि देश की सेना को कश्मीर के पत्थरबाजों के हवाले किया जाए.
प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने हर घर बिजली पहुंचाने का वादा किया था. वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था. बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस 50 वर्षों से ज्यादा सत्ता में रही फिर भी वादे पूरे करने में नाकाम सिद्ध हुई है.
कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए रणधीर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस वायदे पूरे करने में नाकाम रही है और उनके वादों को पूरा करने में मोदी सरकार आगे आई तो उन्होंने जनता से भी अपील की आप ऐसी सरकार को चुनें जो विकास को बढ़ावा दें और देश हित के बारे में सोचती हो.